LOADING...
आलिया को डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए मिले थे 15 लाख रुपये
आलिया को डेब्यू फिल्म के लिए मिले थे 15 लाख रुपये

आलिया को डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए मिले थे 15 लाख रुपये

Aug 21, 2022
01:37 pm

क्या है खबर?

आलिया भट्ट उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनकी फिल्में करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं। हाल में आई उनकी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस अभिनेत्री ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 2012 में बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री मारी थी। उनकी डेब्यू फिल्म ही सुपरहिट हुई थी। अब आलिया ने खुलासा किया है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 15 लाख रुपये मिले थे।

रिपोर्ट

आलिया ने मां को सौंप दिया था पहली कमाई का चेक

मिड-डे के साथ बातचीत करते हुए आलिया ने बताया कि उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए 15 लाख रुपये फीस मिली थी। आलिया ने कहा कि उन्होंने 15 लाख रुपये का चेक अपनी मां सोनी राजदान को सौंप दिया था। उन्होंने अपने बयान में बताया, "मैंने चेक सीधे अपनी मां को दे दिया। अभी तक मेरी मां मेरे पैसे संभालती हैं। मुझे नहीं पता कि मेरे बैंक खाते में कितना पैसा है।"

जानकारी

मैं मां बनने वाली हूं, मुझे अब अपना फाइनेंस देखना चाहिए- आलिया

आलिया ने आगे बताया कि कई बार उनकी टीम ने उनसे कहा कि उन्हें अपना फाइनेंस खुद देखना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने बताया, "अब मैं मां बनने वाली हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे अब अपना फाइनेंस देखना चाहिए।"

Advertisement

कलाकार

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में दिखे थे ये कलाकार

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का निर्देशन फिल्ममेकर करण जौहर ने किया था। करण ने ही आलिया को इस फिल्म से लॉन्च किया था। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 110 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए थे। वरुण ने भी इसी फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने खूब सराहा था।

Advertisement

पहली कमाई

रणबीर ने भी पहली कमाई मां के चरणों में रख दी थी

आलिया की तरह उनके पति और अभिनेता रणबीर कपूर ने भी अपनी पहली कमाई मां नीतू कपूर के चरणों में रख दी थी। रणबीर ने कहा था, "मेरी पहली पगार 250 रुपये थी, जो मुझे फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' को असिस्ट करते हुए मिली थी। एक अच्छे लड़के की तरह मैं अपनी मां के कमरे में गया और मैंने उन पैसों को उनके चरणों में रख दिया। उन्होंने इसे देखा और रोने लगीं।"

वर्कफ्रंट

आलिया की आगामी फिल्मों पर एक नजर

आलिया जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी जोड़ी बनी है। फिल्म के इसी सेट पर रणबीर-आलिया के बीच प्यार पनपा था। उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'डार्लिंग्स' हाल में रिलीज हुई है। करण की बड़े बजट की फिल्म 'तख्त' में भी वह नजर आएंगी। इसके अलावा फरहान अख्तर की रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म 'जी ले जरा' उनके खाते से जुड़ी है।

Advertisement