'पठान' से जुड़ी होगी आलिया भट्ट-शरवरी वाघ की स्पाई फिल्म, शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका
आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय से किरदारों को जीवंत करने के लिए मशहूर हैं। यूं तो अभिनेत्री अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन अब उनके चर्चा में आने की वजह यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की उनकी आगामी फिल्म है। फिल्म अपने ऐलान के बाद से ही लाइमलाइट में है। फिल्म को लेकर नई जानकारी यह आई है कि इसका कनेक्शन 'पठान' से होगा।
'पठान' से आलिया-शरवरी का होगा खास कनेक्शन
बॉलीवुड लाइफ के अनुसार आलिया और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म के निर्माता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाने की योजना बना रहे हैं। कई सारे विचारों में जिस विचार पर जल्द ही लगाई जा सकती है, वह यह है कि आलिया और शरवरी के किरदारों को पठान के शिष्यों के रूप में दिखाया जाएगा। अब, अगर यह खबर सच होती है तो उम्मीद की जा सकती है कि शाहरुख फिल्म में कैमियो करते नजर आएं।
आलिया-शरवरी की फिल्म को भव्य बनाने की तैयारी
यूनिवर्स की फिल्मों को मिल रहे प्यार की बदौलत अब इसे और बड़ा बनाने की तैयारी की जा रही है। 'पठान' और 'टाइगर' की कहानी को दुनियाभर में फैलाने के बाद अब आलिया की आने वाली फिल्म को भी भव्य बनाने का काम शुरू हो गया है। YRF इस बात को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है कि उनकी पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म दर्शकों को पसंद आए।
'टाइगर वर्सेज पठान' की कहानी में योगदान देगी फिल्म
पिछले दिनों खबर आई थी कि 'टाइगर वर्सेज पठान' की कहानी की पृष्ठभूमि 'पठान 2' तैयार करेगी। ऐसे में शाहरुख की फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद निर्माता आलिया और शरवरी की अनाम फिल्म पर काम करेंगे, क्योंकि यह फिल्म भी 'टाइगर वर्सेज पठान' की कहानी में अपना योगदान देगी। आलिया के प्रशंसक उन्हें YRF में महिला स्पाई की भूमिका में देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
इन फिल्मों के लिए चर्चा में हैं शाहरुख, आलिया और शरवरी
पिछले साल बैक-टू-बैक तीन (पठान, जवान और डंकी) हिट फिल्में देने वाले शाहरुख एक बार फिर पठान के रूप में लौटेंगे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ने हाल ही में शाहरुख और आदित्य चोपड़ा ने 'पठान 2' के लिए हाथ मिलाया है। आलिया जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'जिगरा' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वेदांग रैना हैं। उधर शरवरी को 'महाराजा' और 'वेदा' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।