'वेदा' में जबरदस्त एक्शन करेंगे जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी ने किये ये खुलासे
'कल हो ना हो', 'डी-डे' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निखिल आडवाणी जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहे हैं। निर्देशक मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ एक्शन फिल्म 'वेदा' ला रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री शारवरी वाघ जॉन की जोड़ीदार के रूप में नजर आएंगी। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है और अब आडवाणी ने इसको मिली प्रतिक्रिया और जॉन-शारवरी के बारे में भी बात की।
फिल्म की कहानी लिखने में निखिल को लगा कितना समय?
आडवाणी ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' के पहले लुक को मिली प्रतिक्रिया से रोमांचित हो उठे हैं। इसके साथ ही आडवाणी ने बताया कि उन्हें और लेखक असीम अरोड़ा को 'वेदा' और 'बाटला हाउस' जैसी दो भयानक घटनाओं पर आधारित स्क्रिप्ट लिखने में कितना समय लगा। उनके अनुसार इन दिनों फिल्मों की कहानी लिखने में ही उन्हें 6 साल का समय लगा।
शारवरी के लिए शूटिंग करना था मुश्किल
आडवाणी ने इंटरव्यू में 'वेदा' की मुख्य अभिनेत्री शारवरी के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि कई बार शूटिंग के दिनों में अभिनेत्री रो जाती थीं क्योंकि वे ऐसी जगहों पर शूट कर रहे थे, जहां शूटिंग करना बहुत मुश्किल था। उन्होंने कहा, "शूटिंग के दौरान ऐसे भी दिन थे जब शारवरी को खुद को टूटने से बचाना पड़ता था। एक लड़की के रूप में उन्हें ऐसी जगहों पर पहुंचना पड़ा, जो मुश्किलों से भरी थीं।"
जॉन ने किया शानदार एक्शन
आडवाणी ने आगे कहा कि 'वेदा' सच्ची घटनाओं से प्रेरित होने के सभी मानकों पर खरी उतरती है। इसकी कहानी के बारे में भी संकेत देते हुए निर्देशक बोले कि यह एक लड़की और उसके सनकी गुरु की कहानी है, जो हमारे देश में सत्ता की सर्वोच्च आवाज से न्याय मांग रही है। निखिल ने बताया कि एक अभिनेता के रूप में जॉन ने फिल्म में जिस स्तर का एक्शन किया, उस तरह का एक्शन करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें, 'वेदा' निखिल और जॉन की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले यह जोड़ी साल 2019 में रिलीज हुई 'बाटला हाउस' में नजर आई थी। यह फिल्म दिल्ली में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित थी। बॉक्स ऑफिस पर यह सुपरहिट रही थी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे जॉन और शारवरी
आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ खलनायक की भूमिका में नजर आए जॉन के पास कई फिल्में हैं। 'वेदा' के अलावा वह 'द डिप्लोमैट', 'तेहरान' और 'तारिक' जैसी फिल्में भी कर रहे हैं। शारवरी 'वेदा' के अलावा आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म 'महाराजा' में काम करती दिखेंगी। इसके साथ ही वह YRF यूनिवर्स की पहली महिला जासूसी फिल्म में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी।