'ब्रह्मास्त्र' और 'इंशाअल्लाह' के बाद आलिया भट्ट की एक और फिल्म की रिलीज़ डेट खिसकी
आलिया भट्ट की आखिरी रिलीज़ 'कलंक' थी। बड़े बजट में बनी 'कलंक' कुछ खास नहीं कर पाई थी। इसके बाद आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज़ होने वाली थी लेकिन मेकर्स द्वारा इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद आलिया, संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग शुरू करने वाली थी लेकिन सलमान खान के इसे छोड़ने के बाद प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। अब आलिया की एक और फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसक गई है।
जनवरी 2021 में रिलीज़ होगी आलिया की 'आरआरआर'
दरअसल, आलिया, एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में दिखाई देने वाली थीं। कहा जा रहा था कि 'आरआरआर' अगले साल जुलाई में रिलीज़ होगी। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब फिल्म जनवरी 2021 में रिलीज होगी।
सारे स्टार्स की डेट्स को सिंक करने में लग रहा है समय- सोर्स
प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने बताया, "इसमें तेलुगू के दो काफी बिज़ी सुपरस्टार (जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा) है जिनके साथ डेट्स को अभी को-ऑर्डिनेट किया जाना है। वहीं, इस फिल्म में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं।" सोर्स ने आगे बताया कि ऐसे में इन सभी स्टार्स की डेट्स को एक साथ में सिंक करने में थोड़ा और ज्यादा समय लग सकता है।
फिल्म के एक्शन सीन्स को परफेक्ट बनाने में राजामौली लेना चाहते हैं समय- सोर्स
वहीं, प्रोजेक्ट से जुड़े एक और सोर्स के मुताबिक फिल्म की डेट को आगे खिसकाने का दूसरा कारण है। सोर्स ने बताया, "राजा सर ने फिल्म में और ज्यादा एक्शन सीक्वेंस को डालने का निर्णय लिया है। यह सीन्स बहुत ज्यादा टेक्नॉलाजिकली रिच होंगे। ऐसे सीन्स पहले नहीं देखे गए हैं।" सोर्स के मुताबिक, "राजा सर स्टंट्स को और बेहतर बनाना चाहते हैं। 'बाहूबली' के एक्शन सीन्स से भी बेहतर।"
'आरआरआर' के लिए आलिया उत्साहित
बता दें कि 'आरआरआर' के लिए आलिया बहुत ज्यादा उत्साहित दिख रही हैं। इस फिल्म से आलिया, तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। आरआरआर मूवी के फिल्म में स्वागत वाले ट्वीट का जवाब देते हुए आलिया ने लिखा था, 'मैं बहुत खुश हूं, इस बेहतरीन सफर को शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती, राजामौली इतनी बेहतरीन कास्ट के साथ काम का मौका देने के लिए धन्यवाद।'
आरआरआर मूवी के ट्वीट पर आलिया का जवाब
राजामौली अपनी फिल्मों को बनाने में लेते हैं समय
वहीं, अगर राजामौली ने अपनी फिल्म की डेट को बढ़ाने का फैसला किया है तो यकीनन इसका कोई बड़ा कारण ही होगा। वैसे भी राजामौली अपनी फिल्मों को समय लेकर और बेहतरीन तरीके से बनाने के लिए जाने जाते हैं। इसका बेहतरीन उदाहरण 'बाहूबली' है।