LOADING...
आलिया भट्ट अपने नए घर का वीडियो ऑनलाइन लीक होने पर भड़कीं, जानिए क्या लिखा
आलिया भट्ट के नए घर का वीडियो हुआ लीक तो भड़कीं अभिनेत्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट अपने नए घर का वीडियो ऑनलाइन लीक होने पर भड़कीं, जानिए क्या लिखा

Aug 26, 2025
06:45 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से मुंबई के बांद्रा में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का आलीशान घर बन रहा है। 6 मंजिला यह घर बांद्रा के सबसे महंगे इलाके पाली हिल में स्थित है और इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रणबीर और आलिया के नए घर की झलक अक्सर सामने आती रहती है। अब आलिया ने अपने घर का वीडियो ऑनलाइन लीक होने पर गुस्सा जाहिर किया है। आइए जानें उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।

नाराजगी 

नाराज हुईं आलिया 

आलिया ने लिखा, 'मैं जानती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है, कई बार आपकी खिड़की से दिखने वाला नजारा किसी और के घर होता है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आपको किसी के घर की वीडियो बनाने और उसे ऑनलाइन डालने का हक मिल जाता है। हमारा घर, जो अभी बन रहा है, उसके कई वीडियो रिकॉर्ड किए गए और बिना हमारी जानकारी और अनुमति के उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया गया।'

पोस्ट

यह निजता का उल्लंघन है- आलिया

आलिया आगे लिखती हैं, 'यह एक साफ तौर पर निजता का उल्लंघन है और एक गंभीर सुरक्षा से जुड़ा मामला है। बिना अनुमति के किसी की निजी जगह की तस्वीरें या वीडियो लेना कंटेंट नहीं है। यह गलत है और इसे सामान्य नहीं माना जाना चाहिए। जरा सोचिए क्या आप यह सब सहेंगे कि आपके घर के अंदर की वीडियो कोई बनाकर सबके साथ बांट दे, वो भी आपकी जानकारी के बिना? हममें से कोई नहीं सहेगा।'

अपील

आलिया ने की ये अपील

आलिया ने लोगों और मीडिया से अपील की है कि वह अब अपने नए घर के वीडियो को आगे न बढ़ाएं और न ही साझा करें। इसके साथ उन्होंने अनुरोध किया कि वह अपने घर का वीडियो तुरंत हटा दें। काम के मोर्चे पर बात करें तो आलिया जल्द ही फिल्म 'अल्फा' में नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आलिया के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है।