आलिया भट्ट ने साइन की हॉरर कॉमेडी, पहली बार नजर आएगा अनोखा अंदाज!
क्या है खबर?
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट अपने करियर की शुरुआत से ही लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं।
वह अपनी हर फिल्म में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा खास करती हुई दिखती हैं कि दर्शक उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों तक खिंचे चले जाते हैं।
वैसे तो इन दिनों आलिया कई फिल्मों पर काम कर रही हैं, लेकिन अब वह अपने एक और नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
चर्चा
दिनेश विजन के ऑफिस के बाहर दिखीं थी आलिया भट्ट
कुछ दिन पहले ही आलिया को मशहूर प्रोड्यूसर दिनेश विजन के ऑफिस के बाहर देखा गया था। इसके बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने वाले हैं।
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई मीडिया से कोई बात नहीं की थी।
खैर, अब यह भी खुलासा हो गया है कि आखिर किस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों के बीच इतने दिनों से मीटिंग्स चल रही थी।
जानकारी
आलिया पहली बार बनने जा रही हैं हॉरर कॉमेडी का हिस्सा
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने दिनेश विजन के बैनर तले बनने वाली एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को साइन कर लिया है। हालांकि, फिल्म के नाम और कब शुरू होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
यह पहला मौका होगा जब आलिया किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही है।
आलिया से पहले दिनेश, श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'स्त्री' और जाह्नवी कपूर के साथ 'रूही अफज़ा' में भी हॉरर कॉमेडी पर काम कर चुके हैं।
तलाश
आलिया को लंबे समय से थी किसी लाइट हार्टेड फिल्म की तलाश
एक सूत्र का कहना है कि आलिया काफी समय से कोई लाइट-हार्टेड फिल्म पर काम करना चाहती थीं। क्योंकि, अपनी कुछ आने वाली फिल्मों में वह गंभीर किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं।
दिनेश विजन की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में आलिया को अब तक के बिल्कुल अनोखे अंदाज में देखा जाएगा।
खबरों की माने तो उन्होंने जैसे ही इस फिल्म की कहानी सुनी, तुरंत इसके लिए हांमी भर दी। आलिया अपनी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।
जानकारी
निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करेंगे योगेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को निर्देशक श्रीराम राघवन के असिस्टेंट डायरेक्टर योगेश चंदेकर डायरेक्ट करने वाले हैं। बता दें कि उन्होंने फिल्म 'अंधाधुन' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। इस फिल्म से वह निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं आलिया
आलिया भट्ट के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स है। इन दिनों वह 'सड़क 2' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर काम कर रही हैं।
उनकी फिल्म 'सड़क 2' इसी साल 10 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जबकि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 11 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देने वाली हैं।
'ब्रह्मास्त्र' भी इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज़ होगी जिसमें अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे।