लॉकडाउन के बीच आलिया भट्ट की 'RRR' का दिलचस्प मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस कारण सभी फिल्मों पर काम भी रोक दिया गया है, लेकिन इसी बीच अब आलिया भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म 'RRR' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। बता दें कि 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है। अब आलिया ने इसके मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया है।
मोशन पोस्टर में क्या है दिलस्प?
इस मोशन पोस्टर में एक शख्स आग की लपटों में घिरा हुआ भागता दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा शख्स विपरित दिशा से पानी की बूंदों में लिपटा हुआ आगे बढ़ रहा है। इसके बाद जब ये दोनों आग और पानी के रूप में एक दूसरे से टकराते हैं तो एक अजीब सी तेज रोशनी चमकती है। जो फिल्म में मोशन पोस्टर में बेहद दिलचस्प ढंग से देखने को मिल रही है।
10 मिनट में ही मिले लाखों व्यूज
इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस मोशन पोस्टर के रिलीज होने के 10 मिनट के भीतर ही इसे एक लाख से भी ज्यादा लोगों के व्यूज मिल चुके थे। इस मोशन पोस्टर को देखकर ही इस बात की अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में भरपूर एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। यह फिल्म 2021 की शुरुआत में 8 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म के नाम का भी हुआ खुलासा
मोशन पोस्टर के साथ आखिरकार फिल्म के पूरे नाम का भी खुलासा हो गया है। बता दें कि फिल्म का नाम Rise, Roar, Revolt (RRR) है। हालांकि यह इसका बॉलीवुड नाम है। जबकि तेलुगू भाषा में इसे 'रौद्रम रनम रुधिराम' नाम दिया गया है। वहीं, तमिल भाषा में इसका नाम 'रथम रनम रौथिराम' नाम रखा गया है। इस फिल्म इन तीनों भाषाओं के अलावा कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी बनाया जा रहा है।
सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म की कहानी
यह एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म होगी। यह दो स्वतंत्रता सेनानियों के इर्द-गिर्द घूमती है जो हैदराबाद निजाम के खिलाफ ब्रिटिश हुकूमत के साथ जंग करते दिखाई देंगे। यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्ररित है। इस तरह की यह राजामौली की पहली फिल्म है। वह अपनी इस फिल्म को 350-400 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बना रहे हैं ताकि इसमें किसी भी तरह की कोई न छूट जाए।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण को मुख्य किरदारों में देखा जाएगा। जबकि आलिया भट्ट को राम चरण के अपोजिट कास्ट किया गया है। वहीं फिल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री ओलिविया मोरिस को भी अहम भूमिका मे देखा जाएगा। वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली है। इनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, वह केवल कैमियोय रोल में ही दिखेंगे।
आलिया की झोली में हैं कई प्रोजेक्ट
आलिया भट्ट की बात करें तो कुछ समय पहले खबर आई थी कि उन्होंने राजामौली के साथ टकराव की वजह से इस फिल्म को छोड़ दिया है। हालांकि, बाद में निर्माताओं ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया। लेकिन अब आलिया ने भी फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर बता दिया है कि वह इसका हिस्सा हैं। इसके अलावा आलिया को 'ब्रह्मास्त्र', 'गंगूबाई काठियाड़ी', 'सड़क 2', 'बैजू बावरा' और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी देखा जाएगा।