अमेजन प्राइम ने लॉन्च किया नया शो 'मिशन स्टार्ट अब', आलिया भट्ट ने जताईं ये उम्मीदें
क्या है खबर?
बुधवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपना नया शो 'मिशन स्टार्ट अब' लॉन्च किया है। लॉन्च कार्यक्रम में आलिया भट्ट ने भी हिस्सा लिया।
आलिया खुद भी एक बिजनसवूमन हैं। उनका अपना क्लोदिंग ब्रैंड तो है ही, वह 'एटर्नल सनशाइन' नाम के प्रोडक्शन हाउस की भी मालकिन हैं।
वह एक व्यस्त अभिनेत्री हैं और हाल ही में मां भी बनी हैं। कार्यक्रम में आलिया ने जिंदगी में इतनी सारी भूमिकाएं निभाने पर भी बात की।
मिशन स्टार्ट अब
स्टार्ट अप चैलेंज है 'मिशन स्टार्ट अब'
'मिशन स्टार्ट अब' अमेजन प्राइम का नया शो है। यह एक स्टार्ट अप चैलेंज है, जिसमें 10 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
इन्हें अलग-अलग स्तरों पर अलग-अलग चुनौतियां दी जाएंगी और आखिर में कोई एक इसका विजेता बनेगा। इस शो से निकलकर उन्हें अपना नया बिजनस खड़ा करने में मदद मिलेगी।
इसकी घोषणा होने के बाद दर्शक इसकी तुलना सोनी टीवी के 'शार्क टैंक इंडिया' से कर रहे हैं। 'शार्क टैंक इंडिया' के 2 सीजन आ चुके हैं, दोनों काफी लोकप्रिय रहे।
बयान
आलिया ने जताईं ये उम्मीदें
शो को लेकर आलिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शो देखकर वह हैरान, खुश, गौरवांवित और रोमांचित होंगी। वह शो में ईमानदारी और कमजोरियों को भी देखना चाहेंगी, क्योंकि यह आसान काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि आखिर में यह एक प्रतियोगिता है और कोई एक विजेता बनेगा, लेकिन बाकी 9 लोगों का काम अनदेखा नहीं जाएगा।
यह शो घर बैठे देख रहे दर्शकों को भी प्रेरित करेगा।
भूमिकाएं
खुद को शाबाशी देने के लिए रुकिए और बढ़ते रहिए- आलिया
अपनी जिंदगी में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने पर आलिया ने कहा, "कभी-कभी मेरे पास सारे जवाब नहीं होते हैं। मुझे नहीं पता कि कैसे संभालना है, लेकिन मुझे पता होता है कि मेरी प्राथमिकताएं क्या हैं। आपको बस आगे बढ़ते रहना होता है, बिना यह सोचे कि आप कितना अच्छा कर रहे हैं या कितना बुरा। खुद को शाबाशी देने के लिए रुकिए और फिर बढ़ते रहिए।"
आलिया ने कहा कि अभी उनकी बेटी ही उनकी प्राथमिकता है।
आगामी फिल्म
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट
आलिया इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए चर्चा में हैं। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।
इसके बाद 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' रिलीज होगी।
रॉकी और रानी के बाद आलिया और रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में भी नजर आएंगे।