Page Loader
आलिया भट्ट को जब मिली अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, बोलीं- मैं सेट पर रो पड़ी थी
...जब आलिया भट्ट को मिली अपनी प्रेग्नेंसी की खबर

आलिया भट्ट को जब मिली अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, बोलीं- मैं सेट पर रो पड़ी थी

Jun 20, 2024
04:36 pm

क्या है खबर?

आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। वह भले ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हों, लेकिन कोई शक नहीं कि आलिया अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। प्रशंसक उनकी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। हाल ही में आलिया ने बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी।

खुशखबरी

खुशी से रोने लगी थीं आलिया

न्यूज 18 से आलिया ने बताया, "जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं, उस वक्त मैं सेट पर थी। खुशी के मारे मेरे आंसू निकल रहे थे। राहा को पहली बार देखना मेरे लिए एक जादू जैसा था।" अभिनेत्री ने बेटी के पहली बार बोलने पर कहा, "मैं याद करने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि ये कुछ समय पहले की बात हो गई है, लेकिन जाहिर सी बात है मैं उत्साह में जरूर चीखी-चिल्लाई होंगी।"

दिनचर्या

मम्मी-पापा को जगाती है राहा

आलिया ने बताया कि मां बनने के बाद उनका दिनचर्या काफी बदल गया है। उन्होंने कहा, "अब राहा ही हमें जगाने आती है। सुबह सबसे पहला काम उसे देखना और उसे कसकर गले लगाना होता है। वो चलकर कमरे तक आती है और हमें जगाती है।" रणबीर और आलिया ने पिछले साल क्रिसमस पर आधिकारिक तौर पर राहा को मीडिया और दुनिया से परिचित कराया था। नीली आंखों वाली राहा सबको अपनी क्यूटनेस से मंत्रमुग्ध कर देती है।

शादी

2022 में आलिया ने रणबीर कपूर से की थी शादी

आलिया और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल, 2022 में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उसी साल जून में आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी। 2017 में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था। हालांकि, आलिया काफी पहले से रणबीर को पसंद करती थीं। उन्होंने कई दफा उनके प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया था।

आगामी फिल्म

'जिगरा' को लेकर सुर्खियों में हैं आलिया

आलिया फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ अभिनेता वेदांग रैना नजर आने वाले हैं, जिन्होंने फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म की कहानी एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसके लिए आलिया ने बास्केटबॉल खेलना सीखा है। वह फिल्म के कई दृश्यों में बास्केटबॉल खेलती नजर आने वाली हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।