Page Loader
आलिया भट्ट की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से टकराएगी रणबीर कपूर की 'एनिमल' 
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का आमना-सामना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से टकराएगी रणबीर कपूर की 'एनिमल' 

Jan 19, 2023
02:43 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में अपना दमखन दिखाने के बाद आलिया भट्ट हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। बुधवार को उनकी पहली विदेशी फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई। आलिया के साथ फिल्म में अभिनेत्री गैल गैडोट और अभिनेता जेमी डोर्नन हैं। इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा। हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि 11 अगस्त को ही रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' भी दर्शकों के बीच आएगी।

आलिया

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आएंगी आलिया

आलिया की फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। टॉम हार्पर द्वारा निर्देशित फिल्म में गैल, जेमी और आलिया के अलावा सोफी ओकोनेडो, मैथियास श्वेइगहोफर, जिंग लुसी और पॉल रेडी भी हैं। दूसरी ओर रणबीर की 'एनिमल' पिता-पुत्र की कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं आलिया जल्द करण जौहर के निर्देशन में बन रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखेंगी।