
आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान का 94 साल की उम्र में निधन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान का गुरुवार को निधन हो गया।
उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस खबर की जानकारी आलिया की मां और अभिनेत्री सोनी राजदान ने की है।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नरेंद्रनाथ की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे पापा अच्छे से सोना और हम आपको इंद्रधनुष के आस-पास देखेंगे।'
पोस्ट
हम दोबारा मिलेंगे- आलिया
आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है।
उन्होंने लिखा, 'मेरे नानाजी। मेरे हीरो। 93 तक गोल्फ खेला। 93 तक काम किया। सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया। बेहतरीन कहानियां सुनाईं। अपनी पोती के साथ खेला। अपने परिवार से प्यार किया और अंतिम क्षण तक अपने जीवन से प्यार किया। मेरा दिल दुख से भरा है, लेकिन मैं खुश हूं क्योंकि मेरे नानाजी ने हमें खुशी दी है और इसके लिए हम आभारी महसूस करते हैं। हम दोबारा फिर मिलेंगे।'