आलिया भट्ट हैं इतनी संपत्ति की मालकिन, महंगी गाड़ियों का भी रखती हैं शौक
आलिया भट्ट का नाम हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर कम समय में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूटेंड ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने के बाद से आलिया ने अपने एक दशक के अधिक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। 15 मार्च को आलिया अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
बिजनेस वुमन भी हैं आलिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया 550 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह किसी भी फिल्म को करने के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। आलिया विज्ञापनों से 1-2 करोड़ रुपये कमाती हैं। आलिया एक बिजनेस वुमन भी हैं। उन्होंने बच्चों को ध्यान में रखकर Ed-a-Mamma की शुरुआत की थी। आलिया के पास मुंबई में आलीशान घर है, जहां वह पति-अभिनेता रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ रहती हैं। इस घर की कीमत 32 करोड़ रुपये है।
आलिया के पास हैं ये लग्जरी गाड़ियां
आलिया को महंगी गाड़ियों की भी शौक है। अभिनेत्री के पास रेंज रोवर वोग (1.7 करोड़ रुपये), BMW 7-सीरीज (1.3 करोड़ रुपये), ऑडी A6 (57 लाख रुपये) और ऑडी Q7 (90 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने अब तक 'हाईवे', 'गली बॉय', 'डार्लिंग्स', 'राजी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में काम किया है। आने वाले दिनों में आलिया 'जिगरा', 'लव एंड वॉर', 'जी ले जरा' और 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2' में नजर आएंगी।