रणबीर कपूर राहा को सुलाने के लिए गाते हैं मलयालम लोरी, आलिया भट्ट ने किया खुलासा
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का प्रीमियर बीते शनिवार यानी 21 सितंबर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर हुआ।
इस शो के पहले मेहमान फिल्म 'जिगरा' की स्टारकास्ट रही, जिनमें आलिया भट्ट, करण जौहर, वेदांग रैना और वसन बाला शामिल हैं।
इस शो के दौरान आलिया ने बताया कि जब भी उनकी बेटी राहा कपूर को नींद आती है तो रणबीर कपूर उन्हें मलयालम लोरी गाकर सुनाते हैं।
आलिया
राहा और रणबीर के बीच है करीबी रिश्ता
शो के दौरान जब अर्चना पूरन सिंह ने पूछा कि क्या रणबीर नैपी बदलने में मदद करते हैं? आलिया ने कहा कि रणबीर ने तो राहा के लिए मलयालम लोरी भी सीखी है।
आलिया ने कहा, "रणबीर अब 'उन्नी वावा वो' भी गाते हैं। यह एक लोरी है। हमारी नर्स राहा को तब से गाती आ रही है जब वह पैदा हुई थी। यह मलयालम में है।"
आलिया ने बताया कि रणबीर और राहा के बीच बहुत करीबी रिश्ता है।
ट्विटर पोस्ट
आलिया का वीडियो हो रहा वायरल
#AliaBhatt pic.twitter.com/yRhJ9mpEEe
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) September 22, 2024