नेपोटिज्म विवाद पर फूटा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का गुस्सा, उठाए सवाल
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सदमे में हैं। लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में चल रहे भेदभाव के कारण सुशांत डिप्रेशन में आ गए और आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए। इसके बाद सुशांत के फैंस ने कई मशहूर हस्तियों और स्टार किड्स पर भड़क पड़े हैं। इसी बीच अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने नेपोटिज्म पर हंगामा मचाने वालों को जवाब दिया है।
क्या आप अपने बच्चों को इंडस्ट्री में आने से रोकेंगे?- सोनी
दरअसल हाल ही में सोनी ने डायरेक्टर हंसल मेहता के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आप किसके बेटा या बेटी है इसकी वजह से लोगों की उम्मीदें आपसे और ज्यादा बढ़ जाती है।' उन्होंने आगे लिखा, 'इसके अलावा जो लोग आज नेपोटिज्म को लेकर हल्ला मचा रहे हैं एक दिन उनके भी बच्चे होंगे, और तब वे लोग क्या करेंगे जब उनके बच्चे इंडस्ट्री में आना चाहेंगे? क्या वह अपने बच्चों को ऐसा करने से रोक देंगे?'
हंसल मेहता ने कहा- मेरी वजह से मेरे बेटे के लिए खुले दरवाजे
बता दें कि हंसल मेहता ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'इस नेपोटिज्म की बहस को और बढ़ाना चाहिए। मेरिट बहुत अहमियत रखती है। मेरे बेटे को मेरी वजह से इस दरवाजे के अंदर कदम रखने का मौका मिला। वह मेरे बेहतरीन काम का हिस्सा रहा है, क्योंकि वो टैलेंटेड, अनुशासित, कड़ी मेहनत करने वाला और उसमें मेरे जैसे ही गुण हैं। इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है।'
देखिए सोनी राजदान और हंसल मेहता का ट्वीट
सोनम कपूर भी दे चुकी हैं ट्रोलर्स को जवाब
सोनी राजदान से पहले अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था कि वह स्वीकार करती हैं कि उन्हें अपने पिता की वजह से यह सब मिला है। क्योंकि उन्होंने पहले ही उन्हें ऐसी जिंदगी देने के लिए कड़ी मेहनत की है। हालांकि, इसके बाद यूजर्स ने उन्हें ज्यादा ट्रोल करना शुरु कर दिया था। सोनम ने अपने अन्य ट्वीट में यह भी बताया कि उन्हें लोग कैसे गालियां दे रहे हैं।
बड़े बैनर और स्टार किड्स हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार
इन सोशल मीडिया पर करण जौहर और यशराज जैसी हस्तियां नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्रोल हो रही हैं। वहीं आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों को स्टार किड्स होने के कारण लोगों का आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।