इन सितारों ने बचपन में ही रख दिया था एक्टिंग की दुनिया में कदम
क्या है खबर?
हर दिन कोई न कोई नया चेहरा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आता है, लेकिन कम ही लोगों को सफलता हासिल हो पाती है।
वहीं कुछ सितारे यहां ऐसे भी हैं जिन्होंने बचपन में अपनी अदाकारी के दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान हासिल कर ली है।
आज हम ऐसे सितारे का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने बचपन में ही अपना करियर शुरु कर दिया था और आज तक लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।
#1
आलिया भट्ट
आज इंडस्ट्री में हर कोई आलिया भट्ट की एक्टिंग का दीवाना है।
महेश भट्ट की लाडली ने बचपन में ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर ली थी।
वह 1999 में रिलीज हुई फिल्म संघर्ष में दिखीं थीं। इसमें उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। उस समय वह सिर्फ छह साल की थी।
इसके बाद 2012 में आई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बतौर अदाकार कदम रखा।
#2
कुणाल खेमू
कुणाल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1987 में दूरदर्शन के टीवी शो 'गुल गुलशन गुलफाम' से की थी। उस समय वह केवल चार साल के थे। इसके बाद भी वह कई शो में दिखे।
इसके बाद उन्होंने 1993 में आई फिल्म 'सिर्फ' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा। उन्होंने 'राजा हिन्दुस्तानी', 'भाई', 'जख्म' और 'दुश्मन' जैसी फिल्में में काम किया।
कुणाल ने 2005 में आई फिल्म 'कलयुग' से लीड एक्टर के तौर पर अपना सफर शुरु किया।
#3
सना सईद
सना ने भी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर की थी।
उन्होंने 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाया था। तब वह 10 साल की थीं। इस फिल्म ने उन्होंने लगभग स्टार बना दिया।
इसके अलावा वह बादल और हर दिल जो प्यार करेगा जैसी फिल्मों में भी दिखीं।
इसके बाद उन्होंने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बतौर अदाकारा इंडस्ट्री में नई पारी शुरु की।
#4
आफताब शिवदासानी
आफताब ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत सिर्फ 14 महीने की उम्र में ही कर ली थी। उन्हें उस समय एक बेबी फूड ब्रांड ने अपने विज्ञापन के लिए चुना था।
उन्होंने 1987 में आई अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा।
इसके अलावा वह 'चालबाज' और 'इंसानियत' जैसी फिल्मों में भी दिखे।
फिर उन्होंने 1999 में राम गोपाल वर्मा की 'मस्त' से बतौर एक्तर अपना करियर शुरु किया।
#5
संजय दत्त
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरु करने वाले सितारों की लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है।
उन्होंने 1972 में आई फिल्म 'रेशमा और शेरा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उस समय वह 13 साल के थे। इस फिल्म में उन्होंने एक कव्वाली आर्टिस्ट की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद संजय ने 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी' से बतौर अभिनेता इंडस्ट्री में अपना सफर शुरु किया।