
गुच्ची क्रूज शो में आलिया भट्ट ने बिखेरा जलवा, सामने आईं शानदार तस्वीरें और वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल लंदन में आयोजित गुच्ची क्रूज शो में शामिल हुईं, जिसकी मेजबानी गुच्ची के क्रिएटिव निर्देशक सबाटो डी सरनो ने की।
इस कार्यक्रम से आलिया की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
इस वीडियो में आलिया को काले रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है।
मेट गाला के बाद उन्होंने फिर से अपने इस लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
alia bhatt & davika at the gucci cruise 🥺🎀 pic.twitter.com/DykolLBBYl
— ☁️ (@softiealiaa) May 13, 2024
आलिया
आलिया ने भी दिखाई झलक
आलिया ने दुआ लीपा, डेमी मूर और केट मॉस के साथ मंच साझा किया। उन्होंने सलमा हायेक पिनॉल्ट, सोलेंज नोल्स, स्ट्रे किड्स स्टार ली नो और अन्य के साथ भी ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाई।
आलिया ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर गुच्ची क्रूज 2025 शो से अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं।
वह हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए हुए दिखाई दीं।