Page Loader
'जिगरा' का पहला गाना 'चल कुड़िये' जारी, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट ने मिलकर गाया
'जिगरा' का पहला गाना 'चल कुड़िये' जारी (तस्वीर: एक्स/@DharmaMovies)

'जिगरा' का पहला गाना 'चल कुड़िये' जारी, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट ने मिलकर गाया

Sep 17, 2024
02:10 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आलिया भट्ट पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह आलिया और वेदांग के बीच पहला सहयोग है। अब निर्माताओं ने 'जिगरा' का पहला गाना 'चल कुड़िये' जारी कर दिया है, जिसे आलिया ने गायक दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल हरमनजीत सिंह ने लिखे हैं।

जिगरा

11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म

'जिगरा' से पहले दिलजीत और आलिया ने साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में साथ काम किया था। यह पहला मौका है, जब आलिया ने अपनी किसी फिल्म के लिए गाना गाया है। उनके इस अंदाज को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। 'जिगरा' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। वह करण जौहर के साथ फिल्म का निर्माण कर रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट