आलिया भट्ट की 'जिगरा' की दैनिक कमाई में भारी गिरावट, लाखों में सिमटा कारोबार
क्या है खबर?
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले ही दिन से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। 11 दिनों में भी यह फिल्म 30 करोड़ रुपये नहीं कमा सकी।
हर गुजरते दिन के साथ इस फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है और अब कारोबार लाखों में सिमट गया है।
आइए जानते हैं 'जिगरा' ने 11वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
'जिगरा' ने 11वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जिगरा' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.80 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म के निर्देशन की कमान वासन बाला ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। आलिया भी फिल्म की सह-निर्माता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जिगरा' का बजट 80 करोड़ रुपये है।
जिगरा
अब तक फिल्म पर लग चुके हैं ये आरोप
'जिगरा' में आलिया ने वेदांग की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जो अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
यह फिल्म शुरुआत से विवादों से घिरी हुई है। इस फिल्म पर अब तक कई आरोप लग चुके हैं।
दिव्या खोसला कुमार ने इस फिल्म में कहानी कॉपी और बॉक्स ऑफिस नंबरों में हेराफेरी का आरोप लगाया है। अभिनेता बिजौ थांगजाम ने निर्माताओं पर भेदभाव का आरोप लगाया है।