आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खरीदे
आलिया भट्ट के खाते में अभी एक से बढ़कर एक कई फिल्में हैं। ऐसी ही एक फिल्म है शाहरुख खान के प्रोडक्शन की 'डार्लिंग्स'। पिछले साल इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान किया गया था। आलिया ने भी इस फिल्म के प्रोडक्शन में अपना सहयोग दिया है। ऐसी चर्चा है कि नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में 'डार्लिंग्स' के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं। यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
कई स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ चल रही थी बातचीत
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया अभिनीत शाहरुख के प्रोडक्शन की फिल्म 'डार्लिंग्स' के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। एक सूत्र ने इसको लेकर कहा, "यह एक डार्क कॉमेडी है और निर्माताओं को लगा कि फिल्म OTT के माध्यम से अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंच पाएगी। कई स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ बातचीत चल रही थी और आखिरकार नेटफ्लिक्स को ही एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग राइट्स मिले हैं।"
इस साल गर्मियों में फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
'डार्लिंग्स' एक महिला केंद्रित फिल्म है और इस हिसाब से यह एक बड़ी डील है। वर्तमान में फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। इस साल गर्मियों में यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' के स्ट्रीमिंग राइट्स भी 80 से 85 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 फरवरी को रिलीज होगी। 'शेरशाह' की OTT रिलीज के बाद भी मेकर्स को अच्छा फायदा हुआ था।
आलिया की मां की भूमिका निभाएंगी शेफाली शाह
'डार्लिंग्स' मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। शेफाली शाह फिल्म में आलिया की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी। विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है। यह फिल्म जसमीत की डायरेक्टोरियल डेब्यू है। विशाल भारद्वाज को फिल्म में म्यूजिक कंपोजर के तौर पर शामिल किया गया है। फिल्म शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के सहयोग से निर्मित होगा।
मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि पर आधारित होगी कहानी
फिल्म की कहानी के बारे में सूत्र ने बताया था, "फिल्म की कहानी मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें दो महिलाओं के जीवन को दर्शाया जाएगा, जिन्हें असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता है।"
इन फिल्मों में भी दिखाई देंगी आलिया
आलिया को निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ देखा जाएगा। वह फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी एक अहम भूमिका निभाएंगी। करण जौहर की रोमांटिक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी आलिया अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में भी वह दिखाई देंगी। फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' भी उनके खाते से जुड़ी है।