आलिया भट्ट बनीं गुच्ची की पहली भारतीय ग्लोबल एम्बेसडर, जाहिर की खुशी
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट की उपलब्धियों में अब एक नाम और जुड़ गया है।
मेट गाला में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने से लेकर 'RRR' और 'हार्ट ऑफ स्टोन' जैसे बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद अब आलिया इटैलियन फैशन हाउस गुच्ची की पहली भारतीय ग्लोबल एम्बेसडर बन गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया अगले सप्ताह सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस (Gyeongbokgun) में होने वाले गुच्ची क्रूज, 2024 में इस ब्रांड की नई ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में नजर आएंगी।
आलिया
मैं काफी उत्साहित हूं- आलिया
आलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर गुच्ची के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुच्ची के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। मैं काफी उत्सुक हूं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के जरिए हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अभिनय करती दिखाई देंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Honoured to represent the house of Gucci as its Global Ambassador. Looking forward to creating magic together ♥ https://t.co/fePDFSHN4l
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 11, 2023