जन्मदिन पर आलिया ने किया अगले प्रोजेक्ट का ऐलान, इंस्टाग्राम पर शेयर की क्लिप, देखें
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शुक्रवार को अपना 26वां जन्मदिन अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ मुंबई में मनाया। आलिया ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपने अगले प्रोजेक्ट का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह एक फिल्म होगी या फिर वेब सीरीज़। आलिया का यह प्रोजेक्ट उनके बचपन की कहानी से प्रेरित होगा जिसमें एक कुत्ता और एक लड़की की कहानी दिखाई जाएगी।
इंस्टाग्राम पर किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है। इस क्लिप में एक बच्ची और कुत्ता नज़र आ रहा है। आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा है कि, 'बचपन में सोने से पहले मां मेरे लिए कहानियां पढ़ती थीं। उन कहानियों को मैं दोबारा फिर से कई बार पढ़ना चाहती हूं। ऐसी ही एक कहानी मैं आप लोगों के लिए जल्द लाने जा रही हूं। यह कहानी एक छोटी बच्ची और कुत्ते पर होगी।'
समुद्र के बीच पत्थर पर बैठी है बच्ची
क्लिप की बात करें तो यह एक एनिमेटेड क्लिप है। क्लिप में बच्ची को पीछे से दिखाया गया है। इसमें एक छोटी लड़की समुद्र किनारे बड़े से पत्थर में बैठी है। उस बच्ची के बाल हवा में उड़ रहे हैं और उसने गुलाबी रंग की शर्ट और हरे रंग की स्कर्ट पहन रखी है। बच्ची ने अपने बगल में बैठे भूरे रंग के कुत्ते को पकड़ रखा है।
आलिया भट्ट ने शेयर किया क्लिप
'कलंक' की टीम ने फिल्म में आलिया के किरदार का नया पोस्टर शेयर कर दी बधाई
वहीं, आलिया के जन्मदिन पर लगभग पूरे बॉलीवुड ने अभिनेत्री को बधाई दी। आलिया के जन्मदिन को खास बनाने के लिए रणबीर कपूर आधी रात ही उन्हें विश करने पहुंचे थे। 'कलंक' की टीम (माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन) ने आलिया के जन्मदिन पर फिल्म के उनके किरदार का नया पोस्टर शेयर कर उन्हें बधाई दी। विक्की कौशल ने 'राजी' के सेट की पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी।
कैटरीना ने आलिया को किया विश, कहा- हैप्पी बर्थडे आलु
आलिया के जन्मदिन पर कैटरीना कैफ ने भी उन्हें बधाई दी। कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया की फोटो शेयर कर लिखा, हैप्पी बर्थडे आलु। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर सहित कई हस्तियों ने आलिया को जन्मदिन की बधाईं दीं। सोनम और प्रियंका ने भी कैटरीना की ही तरह इंस्टा स्टोरी पर आलिया के साथ फोटो शेयर कर उन्हें विश किया।
आलिया की मां सोनी राजदान की फिल्म का टीज़र रिलीज़
जन्मदिन के मौके पर ही आलिया की मां सोनी राजदान की फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' का टीज़र रिलीज़ किया गया।आलिया ने ट्विटर पर लिखा कि, 'मां ने मुझे बर्थडे पर क्या खास तोहफा दिया है, 'नो फादर्स इन कश्मीर' का टीज़र।'