'इश्क वाला लव' पर आलिया-रणबीर ने स्टेज पर किया रोमांटिक डांस, वीडियो वायरल
अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे में खबरें हैं कि वह इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रहीं हैं। हालांकि, इस बारे में रणबीर और आलिया दोनों ने ही कभी खुलकर बात नहीं की है। वहीं, फैन्स को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। रणबीर-आलिया एक साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं। दोनों पिछले दिनों एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे, जहां स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस भी दिया। इस दौरान दोनों काफी क्यूट नज़र आ रहे थे।
आलिया-रणबीर ने स्टेज पर एक साथ किया डांस
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो, हाल ही में संपन्न हुए एक अवॉर्ड फंक्शन का है। इस अवॉर्ड फंक्शन में आलिया-रणबीर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस भी दिया। रणबीर और आलिया ने मंच पर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 'इश्क वाला लव' गाने पर खूबसूरत परफॉर्मेंस दिया, जिसे देख फैन्स कपल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
डांस करते आलिया-रणबीर
आलिया-रणबीर के परिवार दोनों के रिश्ते से खुश
दोनों डांस के दौरान काफी क्यूट नज़र आ रहे थे। आलिया-रणबीर की केमिस्ट्री शानदार नज़र आ रही थी। खबरें हैं कि आलिया-रणबीर के रिश्ते से दोनों के परिवार वाले भी काफी खुश हैं।
अवॉर्ड फंक्शन से एक साथ वापस गए आलिया-रणबीर
फैन्स को दोनों का यह डांस विडियो काफी पसंद आ रहा है, जिसमें रणबीर और आलिया का रोमांस साफ नजर आ रहा है। अवॉर्ड फंक्शन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक साथ बाहर निकलते दिखाए दे रहे हैं। दोनों एक ही गाड़ी में बैठ कर वापस भी गए। वहीं, 15 मार्च को आलिया ने अपना 26वां जन्मदिन मनाया था। आलिया को बधाई देने रणबीर आधी रात उनके घर पहुंचे थे।
फंक्शन से एक साथ बाहर जाते आलिया-रणबीर
आलिया-रणबीर के परिवार वालों में भी है अच्छी बॉन्डिंग
आलिया-रणबीर की फैमिली एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है। आलिया को अक्सर रणबीर के परिवार के साथ हैंग ऑउट करते हुए स्पॉट किया गया है। आलिया ने नया साल भी रणबीर के परिवार के साथ सेलीब्रेट किया था। रणबीर की मां नीतू ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। आलिया की रणबीर की बहन रिद्धिमा से भी अच्छी बॉन्डिंग है। रिद्धिमा, आलिया को डायमंड ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर चुकी हैं।
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र
बता दें कि आलिया और रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नज़र आएंगी।