स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते दिखे आलिया-रणबीर, क्या शादी के लिए ढूंढ रहे हैं वेन्यू?
अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे में खबरें हैं कि वह इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रहीं हैं। रणबीर-आलिया एक साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं। इन दिनों ये जोड़ा स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहा है। छुट्टियां मनाते दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद दोनों इटली के लेक कोमो जाएंगे। कहा जा रहा है कि वहां पर रणबीर-आलिया अपनी शादी के वेन्यू को फाइनल करेंगे।
लेक कोमो में हुई थी दीपवीर, विरुष्का की शादी
लेक कोमो दीपवीर और विरुष्का की शादी के बाद और भी ज्यादा फेमस हो गया है। गौरतलब है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में लेक कोमो में शादी की थी। इसके बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल नवंबर में लेक कोमो के पास स्थित विला डेल बेलबियानेलो में शादी की थी। चूंकि आलिया-रणबीर की शादी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में अफवाहों का उड़ना लाजमी है।
आलिया-रणबीर को पसंद है लेक कोमो
रणबीर-आलिया से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है, "इस जोड़े को लेक कोमो की प्राकृतिक सौंदर्य काफी पसंद है और यही कारण है कि दोनों वहां जा रहे हैं।" सूत्र ने बताया, "दोनों लंबे समय से काफी वयस्त चल रहे हैं और छुट्टियों की योजना बना रहे हैं। ऐसे में यह समय बिल्कुल सही है और जल्द ही दोनों लेक कोमो के लिए रवाना होंगे।"
यूरोप में कई जगहों का घूमने का आलिया-रणबीर का प्लान
सोर्स ने आगे बताया, "काम पर लौटने से पहले आलिया-रणबीर का प्लान यूरोप की कई जगहों को भी घूमने का है।" हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों कहां-कहां जाने वाले हैं और दोनों का कितने दिनों का प्लान है। बता दें कि वायरल हो रही फोटो में आलिया काफी रिलैक्स नजर आ रही हैं। उन्होंने प्रिंटेड ड्रेस के ऊपर गुलाबी रंग का ओवरकोट पहना हुआ है। वहीं रणबीर काले कपड़ों में दिख रहे हैं।
फैन के साथ पोज देते आलिया-रणबीर
रणबीर के बिना आलिया, शाहीन से मिलने पहुंची थीं इंग्लैंड
वहीं, पिछले हफ्ते आलिया, 'ब्रह्मास्त्र' की टीम के साथ शूटिंग के लिए लंदन गईं थीं। आलिया के साथ डायरेक्टर अयान मुखर्जी और टीम के लिए और भी कई लोग थे। अयान ने इसके बाद फिल्म के म्यूजिक पर काम करना शुरू कर दिया था तो आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट से मिलने इंगलैंड पहुंची थीं। शाहीन इस समय इंगलैंड में पढ़ाई कर रही हैं। बता दें कि आलिया के साथ रणबीर नहीं गए थे।
'ब्रह्मास्त्र' की टीम के साथ अयान
फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान रणबीर को दिया था धन्यवाद
हाल ही में संपन्न हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आलिया को 'राजी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। अपने स्वीकृति भाषण में आलिया ने अपनी जिंदगी में खास सदस्य को भी धन्यवाद दिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया ने अपनी स्पीच में रणबीर की ओर इशारा किया था। वहीं, जब रणबार को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था तो उन्होंने बगल में बैठी आलिया को किस किया था।
अवॉर्ड फंक्शन के दौरान साथ डांस करते रणबीर-आलिया
ऋषि के भारत लौटने का इंतजार
खबरें हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग खत्म कर दोनों शादी करने वाले हैं। दोनों के परिवारों ने भी इस रिश्ते को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। रिपोर्ट में कहा गया कि ऋषि कपूर के इंडिया वापस लौटते ही पंडित को बुलाकर शादी की डेट फिक्स कर दी जाएगी। बता दें कि ऋषि लंबे समय से न्यूयॉर्क में कैंसर की जंग लड़ रहे हैं। खबरें हैं कि ऋषि कैंसर फ्री हो गए हैं और जल्द स्वदेश वापस लौटेंगे।
इन फिल्मों में दिखेंगे आलिया-रणबीर
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया की आखिरी रिलीज़ 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कास नहीं कर पाई थी। इसके बाद आलिया, रणबीर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगी। इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह', राजामौली की 'आरआरआर' और मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी दिखाई देंगी। वहीं, रऩणबीर, अयान की 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा संजय दत्त के साथ 'शमशेरा' व अजय देगवन के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे।