एयरपोर्ट पर एक जैसे मंहगे हैंडबैग्स के साथ स्पॉट हुईं आलिया-अनुष्का, जानें कितनी है कीमत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्रियां हमेशा ही अपने स्टाइल से लोगों के लिए फैशन गोल सेट करती रहती हैं।
रेड कार्पेट हो, जिम हो या फिर सैलून सेशन हो, ये डीवास अपने बेस्ट अवतार के साथ-साथ कूल एक्सेसरीज के साथ स्पॉट होती हैं।
पिछले कई महीनों से महंगे हैंडबैग्स का ट्रेंड अभिनेत्रियों में देखा जा रहा है।
ऐसे में हाल ही में अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट वाईएसएल हैंडबैग्स के साथ स्पॉट हुईं।
इन बैग की कीमत जानकर आपको यकीन नहीं होगा।
आलिया का लुक
छुट्टियां मनाकर वापस लौटीं आलिया
आलिया, अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस लौटीं।
मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया और रणबीर एक साथ स्पॉट हुए।
इस दौरान आलिया ने गुलाबी रंग की टीशर्ट के साथ मैचिंग गुलाबी पैंट पहनी हुई थी। आलिया ने सफेद रंग के शेड्स कैरी किए हुए थे, इसके साथ आलिया ने गुलाबी रंग के ही स्नीकर्स भी पहन रखे थे।
उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
रणबीर के साथ एयरपोर्ट पर आलिया
अनुष्का का लुक
देसी अवतार में दिखीं अनुष्का
वहीं, एयरपोर्ट पर अनुष्का देसी अवतार में स्पॉट हुईं। अनुष्का ने ऑफ व्हाइट कुर्ता पहन रखा था जिसमें काफी महीन कढ़ाई थी।
कुर्ते के साथ उन्होंने प्लाजो पैंट्स पहन रखी थी। उन्होंने इसके साथ फ्लैट्स स्लीपर पहन रखे थे। इसके साथ अनुष्का ने एक बिंदी लगा रखी थी जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं।
अनुष्का, बिना मेक-अप लुक में थीं और पहले से कहीं ज्यादा रिफ्रेश लग रहीं थीं।
कीमत
इतनी है बैग की कीमत
ये तो हुई लुक की बात, अब बात करते हैं हैंडबैग की। अनुष्का और आलिया दोनों ही हाथ में वाईएसएल बैग्स के साथ स्पॉट हुईं।
जब इन बैग्स के दामों के बारे में हमने पता लगाने की कोशिश की तो हमें भी विश्वास नहीं हुआ। एक बैग की कीमत लगभग एक लाख रुपये है।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अभिनेत्रियां महंगे हैंडबैग्स के साथ स्पॉट हुईं हो।
वर्क फ्रंट
कई फिल्मों में नजर आएंगी आलिया
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया की आखिरी रिलीज 'कलंक' थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
इसके अलावा आलिया के पास कई और प्रोजेक्ट हैं जिसमें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह', करण जौहर की 'तख्त', और राजा राममौली की 'RRR' है।
अनुष्का की आखिरी रिलीज़ 'जीरो' थी। फिलहाल अनुष्का ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं रिलीज होगी।