
अक्टूबर में होगी रिचा चड्ढा-अली फजल की शादी, दिल्ली में होंगे प्री-वेडिंग कार्यक्रम
क्या है खबर?
बॉलीवुड स्टार कपल रिचा चड्ढा और अली फजल की शादी की चर्चा लंबे समय से हो रही है। इनकी शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी चलती रहीं। अब आखिरकार कपल की शादी को लेकर डीटेल्स सामने आई हैं।
खबरों की मानें तो रिचा-अली की शादी अक्टूबर के पहले हफ्ते में मुंबई में होगी। शादी में सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे।
इसके बाद दोनों फिल्म इंडस्ट्री के साथियों के लिए रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।
कार्यक्रम
मुंबई में होगी शादी, दिल्ली में प्री-वेडिंग
ई टाइम्स की खबर के अनुसार अक्टूबर के पहले हफ्ते में साउथ मुंबई में अली और रिचा शादी रचाएंगे। इसके बाद उनके दोस्तों के लिए भव्य रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी।
शादी से पहले दिल्ली में प्री-वेडिंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में लखनऊ और दिल्ली से दोनों के परिवार पहुंचेंगे।
प्री-वेडिंग और शादी के बीच तीन दिन का अंतराल रखा जाएगा जिससे रिश्तेदार अपनी यात्रा आराम से कर सकें।
खबर
रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं 400 मेहमान
रिपोर्ट्स के अनुसार प्री-वेडिंग कार्यक्रमों के लिए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक रॉयल हेरिटेज प्रॉपर्टी को बुक किया गया है।
यहां पर दोनों की मेहंदी और संगीत कार्यक्रम के साथ कॉकटेल पार्टी भी होगी। शादी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अली की दादी कनाडा से भारत आएंगी।
तीन दिन के प्री-वेडिंग कार्यक्रम के बाद सभी लोग मुंबई जाएंगे। मुंबई में रिसेप्शन पार्टी में करीब 400 मेहमानों के आने का अनुमान है।
काम
फिलहाल अपनी-अपनी शूटिंग में व्यस्त हैं दोनों कलाकार
अली फिलहाल वाराणसी में वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं रिचा मुंबई में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की शूटिंग कर रही हैं।
दोनों सितंबर के मध्य तक अपने-अपने काम को पूरा करेंगे जिसके बाद वे शादी की तैयारियों में लगेंगे।
माहामारी के देखते हुए कार्यक्रमों में सावधानी भी बरती जाएगी। इससे पहले एक इंटरव्यू में रिचा ने कहा था कि वे किसी को खतरे में नहीं डालना चाहतीं।
शादी
2020 में होने वाली थी शादी, कोरोना ने पलट दिया सबकुछ
अली और रिचा की पहली मुलाकात 2017 की फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी।
इससे पहले दोनों 2020 में शादी रचाने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण यह टल गई। इसके बाद दोनों ही कुछ मुश्किल दौर से भी गुजरे।
जून 2020 में अली की मां का लखनऊ में निधन हो गया था। इसके बाद दोनों ने सबकुछ सामान्य होने तक के लिए अपनी शादी को टाल दिया था।
आगामी प्रोजेक्ट्स
इन प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे अली और रिचा
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो अली ब्रिटिश अमेरिकी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' और हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग कर रहे हैं।
उन्हें 'फुकरे 3' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ रिचा, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट को भी देखा जाएगा।
रिचा फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में नजर आएंगी। वह भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में भी एक खास भूमिका निभा रही हैं।