
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने की शादी की पुष्टि, प्रशंसकों को यूं दिया प्यार
क्या है खबर?
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, अली फजल की शादी काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए दोनों दिल्ली पहुंच चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार से दिल्ली में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए हैं।
अली और ऋचा की शादी 6 अक्टूबर को मुंबई में होगी। अब शादी के चंद दिन पहले कपल ने इसपर खुद अपनी मुहर लगाई है और खुशी जाहिर की है।
इंस्टाग्राम पर अली और ऋचा ने एक प्यारा सा संदेश शेयर किया है।
बयान
दोनों ने प्रशंसकों के लिए शेयर किया खास संदेश
इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो में कपल ने कहा, "दो साल पहले हमने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इसके तुरंत बाद महामारी ने दस्तक दी और हमारे जश्न पर लगाम लगा दिया। पूरे देश की तरह हम दोनों भी कई निजी नुकसान से गुजरे। अब आखिरकार अपने परिवार और दोस्तों के साथ हम इस खुशी को मना पा रहे हैं। आपके प्यार और आशीर्वाद ने हमारा दिल छू लिया है। आप सभी को बहुत सारा प्यार।"
प्री-वेडिंग
दिल्ली में हो रहा प्री-वेडिंग
अली और ऋचा के इस ऑडियो पर उनके प्रशंसक और फिल्म जगत के साथियों ने उन्हें बधाई दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में दोनों अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत कर चुके हैं। हालांकि, ये कार्यक्रम बस दोनों परिवारों के मुलाकात के लिए है। इनमें कोई रस्में नहीं की जा रही हैं।
यहां दिल्ली और लखनऊ से दोनों के परिवार वाले पहुंचे हैं।
इसके बाद मुंबई में दोनों की शादी की तैयारियां होंगी।
ईको फ्रेंडली
शादी के कार्यक्रम रहेंगे ईको-फ्रेंडली
इससे पहले खबर आई थी कि कपल ने अपनी शादी को ईको-फ्रेंडली रखने का फैसला किया है।
इंडिया टुडे को एक सूत्र ने बताया, "कपल ने साथ मिलकर अपनी टीमों की मदद से शादी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रयास किया है।"
रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने एक वेडिंग प्लानर कंपनी को चुना है, जो प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके सजावट का काम करती है।
रिश्ता
'फुकरे' के सेट पर मिले थे ऋचा और अली
अली और ऋचा की पहली मुलाकात 2017 की फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी।
इससे पहले दोनों 2020 में शादी रचाने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण यह टल गई थी। इसके बाद दोनों अपने निजी जीवन में कुछ मुश्किल दौर से भी गुजरे।
जून 2020 में अली की मां का लखनऊ में निधन हो गया था। इसके बाद दोनों ने सबकुछ सामान्य होने तक के लिए अपनी शादी को टाल दिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वर्कफ्रंट की बात करें तो अली ब्रिटिश अमेरिकी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' और हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में नजर आएंगे। वह 'मिर्जापुर 3' की भी शूटिंग कर रहे हैं। रिचा फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है और वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में नजर आएंगी।