Page Loader
अली फजल को कैसे मिला राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' में काम? खुद किया खुलासा 
'3 इडियट्स' में जॉय लोबो कैसे बने थे अली फजल?

अली फजल को कैसे मिला राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' में काम? खुद किया खुलासा 

लेखन पलक
Jun 29, 2024
05:07 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अली फजल अब हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक में धमाल मचाते हैं। हालांकि, एक समय था, जब उन्होंने छोटे किरदार से अभिनय जगत में अपनी शुरुआत की थी। फजल को दर्शकों के बीच पहचान '3 इडियट्स' में जॉय लोबो का छोटा सा किरदार निभाकर मिली थी। पिता बनने के लिए उत्साहित अभिनेता ने बताया कि उन्हें यह किरदार कैसे मिला था। इसके साथ ही उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में छोटे-मोटे काम करने के बारे में भी बात की।

फोन

राजकुमार के ऑफिस से आया था फोन

एक पॉडकास्ट में फजल ने बताया कि राजकुमार हिरानी निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' में जॉय का किरदार के ऑडिशन के लिए उन्हें फोन तब आया था, जब वह मुंबई में एक नाटक में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मैं एक नाटक कर रहा था, जब मुझे राजू सर के ऑफिस से ऑडिशन के लिए फोन आया। मैं वहां गया और अपना हिस्सा पढ़कर ऑडिशन दिया, जिसे निर्देशक ने बैठकर देखा।"

मोहर

कैसे मिला फजल को जॉय का किरदार?

फजल के मुताबिक, शायद राजकुमार ने पहले कभी उनका एक नाटक देखा था। उसी के आधार पर उन्होंने अभिनेता को ऑडिशन के लिए बुलाया था। ऑडिशन के बाद राजकुमार वहां से फजल से बिना कुछ कहे चुपचाप चले गए थे। इसके बाद उन्होंने 'गिव मी सम सनशाइन' गाना रिकॉर्ड किया था। इसके एक-दो दिन में राजकुमार ने फजल को किरदार मिलने पर मुहर लगा दी थी। यह वह दिन था, जब फजल को सिनेमा की महानता का एहसास हुआ था।

जानकारी

सबको पसंद आई थी '3 इडियट्स'

साल 2009 में रिलीज हुई '3 इडियट्स' की बात करें तो फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर और बोमन ईरानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी 3 दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो बहुत कुछ सिखाती है।

काम

बर्गर बेचकर गुजारा करते थे फजल

पॉडकास्ट में फजल ने अपने अभिनय से पहले के दिनों के बारे में बात की और बताया कि वह कैसे छोटे-मोटे काम किया करते थे। अभिनेता ने बताया कि एक वक्त ऐसा था, जब वह कम पैसों में बर्गर खरीदकर और ज्यादा दाम में उन्हें बेचते थे। उनके मुताबिक, वह लोगों के घरों तक बर्गर पहुंचाया करते थे। इससे उन्हें बर्गर खरीदने के लिए स्टोर तक नहीं जाना पड़ता था। कुछ इस तरह फजल अपना गुजारा किया करते थे।

ब्रेक

काम से छुट्टी लेंगे अभिनेता

फजल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। अभिनेता और उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा जुलाई में माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसे में वे अपने बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर रहें हैं। कुछ समय पहले आई खबरों के अनुसार, फजल पिता बनने के बाद छुट्टी लेने की योजना बना रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अभिनेता अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग 30 जून तक निपटा लेंगे। इसके बाद वह ऋचा संग वक्त बिताएंगे।

जानकारी

फजल इन फिल्मों में आएंगे नजर

फजल के पास इन दिनों अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनों', कमल हासन की 'ठग लाइफ' और अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' जैसी फिल्में हैं। इसके साथ ही उनके पास एक और फिल्म है, जिसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।