जल्द आएगा 'मिर्जापुर' का दूसरा सीज़न, 'गुड्डू पंडित' बने अली फज़ल ने किया कन्फर्म
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम पर नवंबर में रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सीरीज से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है।
'मिर्जापुर' में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फज़ल का कहना है कि इसका दूसरा सीज़न भी जल्द ही आएगा।
पहले सीज़न में अली एक अलग तरह के किरदार को निभाते हुए दिखाई दिए थे।
अली फज़़ल
सीरीज में अली बने हैं गैंगस्टर
'मिर्जापुर' अभिनेता अली फज़ल ने बताया कि संभवत: अगले साल की शुरुआत में वो आपको 'मिजार्पुर' की दुनिया में वापस ले जाएंगे।
उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें 2019 के शुरू में कुछ प्रोजेक्ट्स भी शुरू करने हैं, इसके बाद ही वह 'मिर्जापुर' को शुरू करेंगे।
बता दें कि इस वेब सीरीज में अली एक आम इंसान से गैंगस्टर बन जाते हैं। उन्होंने 'मिर्जापुर' में स्थानीय भाषा का भी इस्तेमाल किया है, जो लोगों को काफी पसंद आया।
ट्विटर पोस्ट
'मिर्जापुर' का ट्रेलर
Just found this lying around thought i’d post it https://t.co/lxwFh8drMW
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) October 29, 2018
पंकज त्रिपाठी
दूसरे सीज़न में देखने को मिलेंगे कई ट्विस्ट
बता दें कि एक्सेल एंटरटेंमेंट बैनर तले निर्मित 'मिर्जापुर' 9 एपिसोड की एक श्रृंखला है।
इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विक्रांत मेस्सी, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्रिया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
पहले भाग को देखने के बाद ये तो तय है कि वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे भाग में कई ट्वीस्ट और टर्न आने वाले हैं। 'कालीन भैया' का सबसे भरोसेमंद व्यक्ति अब उनके खिलाफ खड़ा हो गया है।
मिर्जापुर
रति शुक्ला की हत्या का बदला लेगा शरद
पहले सीज़न के आखिरी एपिसोड में रति शुक्ला का बेटा शरद दिखता है। ऐसे में इस बात का भी अनुमान है कि रति का बेटा अपने पिता की हत्या का बदला ले। ये भी हो सकता है कि कालीन से बदला लेने के लिए गुड्डू पंडित शरद के साथ मिलकर मिर्जापुर को पाने की लड़ाई लड़ें।
SP मौर्य का किरदार एक बार फिर इस सीरीज मे देखने को मिल सकता है। दूसरा सीज़न बेहद दिलचस्प होने वाला है।