Page Loader
अली फजल 'खामोशियां' को मानते हैं खराब, बताया 'सस्ती हॉरर' फिल्म
अली फजल ने 'खामोशियां' को बताया खराब फिल्म

अली फजल 'खामोशियां' को मानते हैं खराब, बताया 'सस्ती हॉरर' फिल्म

Dec 15, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

अली फजल आज के दौर के उम्दा अभिनेताओं में शुमार हैं। बॉलीवुड में अपने खास किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले अली हॉलीवुड में अपनी खास पहचान रखते हैं। अपने किरदारों को वह काफी सोच समझकर कर चुनते हैं। हालांकि, उनकी एक ऐसी भी फिल्म है, जिसे करना वह अपना 'पाप' समझते हैं। एक बातचीत में उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्होंने एक सस्ती भूतिया फिल्म कर ली थी।

खबर

हॉरर फिल्म की तरह शुरू नहीं हुई थी फिल्म

साइरस बरोचा के पॉडकास्ट में बात करते हुए अली ने अपनी फिल्म 'खामोशियां' को एक खराब फिल्म बताया। उन्होंने यह भी बताया कि यह हॉरर फिल्म की तरह शुरू नहीं हुई थी। इस फिल्म का निर्माण महेश भट्ट ने किया था। इसका निर्देशन पहले करण दारा कर रहे थे। बाद में निर्देशन की कमान विक्रम भट्ट ने ले ली थी। ऐसे में उन्होंने इसे हॉरर फिल्म बनाने का फैसला लिया।

बयान 

यह एक सस्ती हॉरर फिल्म बन गई- अली

बरोचा से बातचीत में अली ने कहा कि पहले यह एक हॉरर फिल्म नहीं थी। विक्रम 'राज', '1920', 'क्रिएचर 3D', 'हॉन्टेड' जैसी हॉरर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। जब वह इसमें शामिल हुए, तो उन्होंने इस फिल्म में भी यही किया और इसे हॉरर फिल्म बना दी। अली ने आगे कहा, "यह एक सस्ती हॉरर फिल्म बन गई थी। हालांकि, इसके गाने शानदार थे। इसके गाने अरिजीत सिंह के बड़े हिट साबित हुए।

खामोशियां 

गुरमीत चौधरी के साथ नजर आए थे अली

'खामोशियां' 2015 में आई थी। फिल्म में अली के साथ गुरमीत चौधरी नजर आए थे। सपना पब्बी ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी थी, जो एक लव ट्रायंगल पर आधारित थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी, लेकिन यह अपने रोमांटिक गानों की वजह से खासा सुर्खियों में रही थी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

फिल्में 

इन फिल्मों से अली ने पाई लोकप्रियता

अली ने 2009 में फिल्म 'एक ठो चांस' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड की सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी फिल्म 'फुकरे' के पहले और दूसरे भाग में अली 'जफर' की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में जफर एक संगीतकार था। वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में गुड्डू पंडित के किरदार से उन्हें अलग लोकप्रियता मिली। प्रशंसकों को अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार है। वह 'डेथ ऑन द नाइल' और 'कांधार' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में दिख चुके हैं।