अली फजल के बेहतरीन किरादरों से सजी हैं ये फिल्में, जानिए कहां देख सकते हैं आप
अली फजल की गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में होती है, जो अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अली ने हिंदी ही नहीं हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखाया है। 2009 में फिल्म 'एक ठो चांस' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने वाले अभिनेता का जन्म 15 अक्टूबर, 1986 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। आइएअभिनेता के 37वें जन्मदिन के मौके पर उनके बेहतरीन किरदारों पर नजर डालते हैं।
'3 इडियट्स'
2009 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' में अली ने कैमियो किया था, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। फिल्म में अभिनेता जॉय लोबो नाम के एक इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका निभाते हैं, जो 'गिव मी सम सनशाइन' गाना गाते हुए आत्महत्या कर लेता है। फिल्म में कुछ मिनटों के किरदार से ही वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'फुकरे'
बॉलीवुड की सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी फिल्म 'फुकरे' के पहले और दूसरे भाग में अली जफर की भूमिका में नजर आए थे। जफर एक संगीतकार था, जो अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहा था। इस किरदार में अली के अभिनय को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजीत सिंह भी नजर आए थे। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'मिर्जापुर'
2018 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में अली ने गुड्डू पंडित का किरदार निभाया था, जिसमें वह छा गए थे। सीरीज में गुड्डू का चरित्र एक बड़े बदलाव से गुजरता है, जो बॉडीबिल्डर से लेकर अपनी गर्लफ्रेंड और भाई की मौत का बदला लेने के बाद गैंगस्टर बन जाता है। इस सीरीज में रसिका दुग्गल, विक्रांत मैसी, ईशा तलवार और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। अब सीरीज का तीसरा भाग आने वाला है।
'खुफिया'
विशाल भारद्वाज की फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म की कहानी अमर भूषण की किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है, जिसमें अली ने भेदिया रवि मोहन का किरदार निभाया था, जो देश के लिए खतरा बन जाता है। रवि के किरदार में अली की अदाकारी काबिल-ए-तारीफ है, वहीं उनके साथ फिल्म में तब्बू और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
'हाउस अरेंस्ट'
2019 में अली, समित बसु और शशांक घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'हाउस अरेस्ट' में नजर आए थे, जिसमे अभिनेता को पसंद किया गया था। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है, जो अपना घर छोड़ने से इनकार करता है। ऐसे में उसे कुछ लोगों से निपटना पड़ता है, जो उसकी जिंदगी में परेशानी ला देते हैं। इसमें अली के अलावा बरखा सिंह, जिम सर्भ और श्रिया पिलगांवकर नजर आए हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अली फिल्मों और सीरीज के अलावा कई शॉर्ट फिल्म जैसे, 'चीयर्स', 'अकॉर्डिंग टू प्लान', 'स्लीपिंग अवेक' और 'लिसेन टू हर' में नजर आए हैं। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन' (2008) में एक छोटी भूमिका के साथ अपना सफर शुरू किया था।