अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की आएगी डॉक्यूमेंट्री, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
अली फजल और ऋचा चड्ढा की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल अली और ऋचा ने लखनऊ में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों की मौजूदगी में शादी की थी।
ताजा खबर यह है कि अली और ऋचा की शादी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम 'RiAlity' है।
बयान
यह डॉक्यूमेंट्री हमारे कहने का तरीका है- ऋचा
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में ऋचा ने कहा, "शादियों को अक्सर परियों की कहानी के रूप में दिखाया जाता है, लेकिन वास्तविकता भावनाओं का मिश्रण है, जिसमें खुशी, चिंता और उत्साह शामिल हैं। हमारी शादी की डॉक्यूमेंट्री में आपको सच्चाई देखने को मिलेगी। यह चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे की वास्तविकता को दर्शाएगी।"
उन्होंने कहा, "यह डॉक्यूमेंट्री हमारे कहने का तरीका है। यह हम हैं- खामिया, सपने और सब कुछ और हममें थोड़े से आप हैं।"
डॉक्यूमेंट्री
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री
अली और ऋचा की शादी की डॉक्यूमेंट्री 'RiAlity' दिसंबर के अंत तक OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इसका निर्देशन राहुल सिंह दत्ता ने किया है। डॉक्यूमेंट्री का टीजर जल्द जारी किया जाएगा।
काम के मोर्चे पर बात करें तो ऋचा इन दिनों अपनी फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर चर्चा में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
दूसरी ओर, अली 'खुफिया' में नजर आएंगे, जो 6 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।