अली असगर ने क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा का शो, खुद बताई वजह
अली असगर जल्द ही कलर्स टीवी के शो 'झलक दिखला जा' में नजर आने वाले हैं। अली को प्रमुख तौर पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दादी के किरदार के लिए जाना जाता है। इसके बाद वह नानी के किरदार में भी दिखाई दिए। हालांकि, अली ने कपिल का शो अचानक से छोड़ दिया था। इसके बाद दोनों की अनबन की भी चर्चा थी। अब अली ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने यह शो क्यों छोड़ा था।
कलाकार के तौर पर बोझ बन गई कॉमेडी
ई टाइम्स से बातचीत में असगर ने कहा कि कॉमेडियन के रूप में मेरी छवि इतनी मजबूत है कि यह बोझ बन गई है। लोग मुझे कोई और किरदार देने पर विचार ही नहीं करते। असगर ने कहा, "वो मुझे औरतों के लिबास के बाहर देख ही नहीं पा रहे। उन्हें भरोसा ही नहीं है कि मैं कोई और किरदार कर पाऊंगा। सिर्फ चंद प्रोडस्युसर्स ने मुझे मेरे अंदर के कलाकार को एक्सप्लोर करने के कुछ मौके दिए हैं।"
क्यो छोड़ा कपिल का शो?
कपिल का शो छोड़ने की बात पर असगर ने बताया कि नानी के किरदार से वह रचनात्मक रूप से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने शो के मेकर्स को भी यह बात बताई थी। दादी के रूप में उनके पास अलग-अलग तरह के मौके थे, लेकिन नानी बनने के बाद रचनात्मकता खत्म हो गई। जब शो का कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू किया जा रहा था तब उन्होंने टीम को अपनी परेशानी बताई और फिर उन्होंने शो छोड़ दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
अली असगर कलर्स टीवी के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' में दादी के किरदार में नजर आते थे। इसके बाद यह शो नए रूप में 'द कपिल शर्मा शो' के नाम से सोनी टीवी पर आया। इसमें असगर ने नानी का किरदार निभाया था।
कपिल के साथ अनबन पर क्या बोले असगर?
चर्चा थी कि अली और कपिल के बीच अनबन के कारण वह शो से बाहर हुए हैं। असगर ने साफ किया कि उन्होंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि वह इस किरदार से संतुष्ट नहीं थे। वह एक कलाकार के रूप में अलग-अलग चीजें करना चाहते थे। हालांकि, उनकी बात कपिल तक नहीं पहुंची, उसी वक्त सुनील ग्रोवर के साथ भी कपिल की अनबन हो गई और मीडिया में इतनी बातें होने लगीं कि असगर ने सफाई देना जरूरी नहीं समझा।
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आए असगर
अब अली डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आएंगे। खबर है कि इस शो में वह फिर से दादी के किरदार में नजर आ सकते हैं। कपिल का शो छोड़ने के बाद असगर ने कई अन्य प्रोजेक्ट्स किए। हालांकि, किसी में भी उन्हें दादी जैसी सफलता नहीं मिली। वह 'सबसे बड़ा कलाकार', 'सुपरनाइट्स विद ट्यूबलाइट्स', 'कानपुर वाले खुरानास' और 'जी कॉमेडी शो' में नजर आए। वह 'जुड़वा 2' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।