Page Loader
कटरीना को बॉलीवुड की 'सुपरहिरोइन' बनाने वाले हैं अली अब्बास जफर, मेगा बजट में बनेगी फिल्म

कटरीना को बॉलीवुड की 'सुपरहिरोइन' बनाने वाले हैं अली अब्बास जफर, मेगा बजट में बनेगी फिल्म

Mar 30, 2020
07:06 pm

क्या है खबर?

पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है। जिस कारण लोगों को अपना सारा काम छोड़कर घर में बंद होना पड़ा है। इस बीच सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट भी टाल दी गई है, लेकिन अब खबर आई है कि लॉकडाउन के बावजूद कटरीना ने अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है।

स्टोरी

फिल्म में सुपरहिरोइन बनेंगी कटरीना कैफ

पिंकविला की रिपॉर्ट के अनुसार इस फिल्म में अली अब्बास जफर, कटरीना को एक सुपरेहिरोइन के रूप में पेश करने वाले हैं। यह एक सुपरहीरो ड्रामा फिल्म होगी। जिसके लिए कटरीना भी काफी उत्साहित हैं। जब उन्हें इसकी कहानी सुनाई गई तो उन्होंने तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए हांमी भर दी। अब इस खबर के सामने आने के बाद कटरीना के फैंस भी उन्हें एक सुपरहिरोइन वाले अवतार में देखने के लिए बेहद उत्साहित होने वाले हैं।

बजट

मेगा बजट में बनने जा रही है फिल्म

इस फिल्म को भव्य तौर पर बनाने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग ग्रैंड कैनवस में की जाएगी। मेकर्स चाहते हैं कि वह इस फिल्म को एक फ्रेंचाइजी के तौर पर शुरु करें। कटरीना के साथ वह इस फिल्म के पहले भाग में ही 90 करोड़ रुपये की लागत के साथ ग्रैंड बजट लेकर चल रहे हैं। ऐसे में यह तो साफ है कि फिल्म के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

तुलना

बजट में कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' तो टक्कर दे सकती है कटरीना की ये फिल्म

कटरीना की इस सुपरहिरोइन वाली फिल्म से पहले कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लगभग 120 करोड़ के बजट में बनाया गया था। जो बॉलीवुड की सबसे महंगी महिला केंद्रित फिल्म रही। अगर कटरीना की इस फिल्म पर वाकई 90 करोड़ रुपये लगाए जाते हैं तो यह कंगना की 'मणिकर्णिका' के बाद बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी महिला केंद्रित फिल्म साबित हो जाएगी।

जानकारी

कटरीना जल्द शुरु करेंगी तैयारी

इस फिल्म में कटरीना को देसी गल गैडोट के रूप में देखा जाएगा। हालात ठीक होते ही वह इस फिल्म के लिए स्टंट की ट्रेनिंग शुरु कर देंगी। पहली बार कटरीना को पर्दे पर उड़ते देखना वाकई दर्शकों के लिए एक दिलचस्प अनुभव साबित होगा।

ख्वाहिश

हमेशा से सुपरहिरो वाली फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं कटरीना

कटरीना अपने पिछले कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि वह हमेशा से ही एक सुपरहिरो वाली फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं। अब कटरीना के दोस्त और फिल्मकार अली अब्बास जफर उनकी इस इच्छा को जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं। बता दें कि इन दोनों की जोड़ी इससे पहले 'भारत' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में भी साथ काम चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

वर्क फ्रंट

इस फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कटरीना

इस फिल्म के अलावा कटरीना को रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में देखा जाएगा। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिलहाल उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट को भी हालात ठीक होने तक टाल दिया गया है। इसके अलावा वह रेमो डिसूजा की डांस पर आधारित फिल्म में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन को लीड रोल में देखा जाएगा।