Page Loader
'मिस्टर इंडिया' के साथ एक नई कहानी पेश करेंगे अली अब्बास जफर, फिल्म पर किया खुलासा

'मिस्टर इंडिया' के साथ एक नई कहानी पेश करेंगे अली अब्बास जफर, फिल्म पर किया खुलासा

Jun 21, 2020
08:12 pm

क्या है खबर?

'भारत' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अली अब्बास जफर अब अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इसी साल फरवरी में खुलासा किया था कि वह अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। अब उन्होंने मुंबई मिरर से बातचीत में अपनी इस फिल्म पर खुलकर बात की है।

नई कहानी

एक नई कहानी है 'मिस्टर इंडिया'

अली ने बताया कि उनकी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक नहीं है और ही रीबूट है। बल्कि, वह पूरी तरह से नई फिल्म बना रहे हैं। इसे सिर्फ फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का नाम दिया गया है। उनका कहना है कि इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया जाएगा जो एक शक्तिशाली खलनायक से लड़ता है। लेकिन विज्ञान और तकनीकों के इस्तेमाल के साथ वह उसका सामना करेगा। फिलहाल फिल्म की स्टार कास्ट पर खुलासा नहीं हुआ है।

सुपरहीरो

सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने की तैयारी में है अली

अली इन दिनों अपनी सुपरहीरो फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कटरीना कैफ को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। उनका कहना है कि वह एक सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी शुरुआत वह कटरीना की सुपरहीरो वाली फिल्म से करेंगे। इसके बाद वह 'मिस्टर इंडिया' पर काम शुरु करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी तीसरी फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं के इर्द-गिर्द होगी। जबकि चौथी फिल्म में भारतीय सेना को दिखाया जाएगा।

संकेत

सलमान खान के साथ काम करने के भी दिए संकेत

अली ने फिलहाल यह नहीं बताया कि कटरीना की सुपरहीरो फिल्म में मेल लीड एक्टर कौन होगा। उन्होंने इस दौरान यह भी संकेत दिए कि वह दोबारा सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर सकते हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह अगली फिल्मों में सलमान का सहयोग करने वाले हैं तो इस पर अली ने कहा कि वह सलमान को वह एक बड़े भाई की तरह प्यार करते हैं और जल्द ही उनके साथ फिर से काम करेंगे।

जानकारी

जल्द ही शुरु होगा फिल्मों पर काम

गौरतलब है कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिशा-निर्देशों के साथ मेकर्स को फिर से फिल्मों पर काम शुरु करने की अनुमति दे दी है।