'बड़े मियां छोटे मियां' से कैसे जुड़े पृथ्वीराज सुकुमारन? अली अब्बास जफर ने खुद किया खुलासा
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक अक्षय कुमार अभिनीत 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फिल्म कलाकारों से लेकर निर्देशक अली अब्बास जफर तक इसका प्रचार कर रहे हैं। अक्षय के अलावा सबकी निगाहें इसमें खलनायक बने साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन पर टिकी हैं। अभिनेता ने शुरुआत में इस फिल्म को ठुकरा दिया था, लेकिन क्यों? इसकी वजह का खुलासा हाल ही में निर्देशक ने किया है।
फिल्म के लिए क्यों चुने गए पृथ्वीराज?
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में निर्देशक जफर ने पृथ्वीराज को फिल्म में लेने की वजह के बारे में बताया। निर्देशक बोले, "मैं एक सुपरस्टार को खलनायक के रूप में कास्ट करना चाहता था, जिसकी अपनी कला पर जबरदस्त पकड़ हो। फिर इसमें किसी अन्य इंडस्ट्री के सुपरस्टार को लेने का निर्णय लिया गया, जो सभी भाषाओं के दर्शकों को आकर्षित करे। मैं पृथ्रवीराज के काम का बड़ा प्रशंसक हूं और मैं भाग्यशाली हूं कि उन्हें यह भूमिका पसंद आई।"
पृथ्वीराज सुकुमारन ने क्यों किया था इनकार?
निर्देशक जफर ने खुलासा किया कि पृथ्वीराज ने पहले फिल्म से इनकार क्यों किया था। वह बोले, "जब मैंने उन्हें फिल्म की पेशकश की थी तो उन्हें किरदार पसंद आया था, लेकिन शेड्यूल की दिक्कतों के कारण उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। कुछ दिनों के बाद, मैंने उन्हें फिर से फोन किया और उनके हिसाब से अक्षय और टाइगर श्रॉफ की तारीखों को तय करने के लिए कहा। यह सुनकर उन्होंने खुशी से हां कर दी थी।"
अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर छाई पृथ्वीराज की फिल्म
'सालार' के साथ दर्शकों के दिलों में उतरने वाले पृथ्वीराज इन दिनों अपनी फिल्म 'द गोट लाइफ' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक से सराहना मिल रही है। ब्लेसी के निर्देशन में बनी 'द गोट लाइफ' प्रसिद्ध मलयालम उपन्यास आदुजीविथम पर आधारित है अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर मिलियन-डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज मलयालम फिल्म बन गई है।
ईद पर रिलीज होगी 'बडे़ मियां छोटे मियां'
'बड़े मियां छोटे मियां' की बात करें तो फिल्म में अक्षय, टाइगर और पृथ्वीराज के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह जफर की ईद पर रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह 'सुल्तान' और 'भारत' को ईद पर रिलीज कर चुके हैं। बता दें, इसकी टक्कर अजय देवगन की 'मैदान' के साथ होगी।