
अलाया एफ ने दुबलेपन के कारण झेली आलोचना, बोलीं- हमेशा लोगों को खुश नहीं रख सकते
क्या है खबर?
बॉडी शेमिंग बॉलीवुड का एक ऐसा घिनौना सच है, जिसका शिकार कई अभिनेत्रियां हो चुकी हैं। अभिनेत्रियां अक्सर अपने साथ हुए वाकयों को दिल खोलकर लोगों के सामने रखती हैं।
इस सूची में अब अलाया एफ का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया उन्हें अपने बढ़े वजन के लिए ही नहीं, बल्कि ज्यादा पतले होने के कारण भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
चलिए जानते हैं क्या बोलीं अलाया।
ट्रोल
मोटापे के कारण आलोचना झेल चुकी हैं अलाया
इंडिया टुडे से बात करते हुए अलाया ने खुलासा किया कि वह स्वस्थ बच्ची थीं। उनका वजन ज्यादा था, जिसके कारण उन्हें अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता था।
उन्होंने कहा, "अब आकर मैंने अपना वजन कम किया है, क्योंकि मैं निश्चित वर्कआउट करती हूं, लेकिन अब जब मैंने अपना वजन कम कर लिया है तो लोग मुझे दुबला-पतला कहते हैं। मेरा मानना है कि इसका कोई अंत नहीं है, क्योंकि अब लोग मुझे मेरे पतलेपन के कारण ट्रोल कर रहे हैं।"
प्रभाव
इन टिप्पणियों से कितना प्रभावित होती हैं अलाया?
अलाया ने इसके बाद बताया कि उन्हें यह बात बहुत पहले समझ आ गई थी कि आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते। ऐसे में लोगों द्वारा कही गईं बातों का कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
वह बोलीं, "लोगों ने भी यह मान लिया है कि अगर मैं अभिनेत्री बनना चुन रही हूं तो शायद मैं कुछ और नहीं कर सकती। मुझे कहा गया था कि मेरे हाथ-पैर बहुत पतले हैं, लेकिन यह सब मुझे प्रभावित नहीं करता है।"
जानकारी
पतला दिखने के लिए भूखी रहती हैं अलाया?
अलाया ने बताया कि वह इस बात से परेशान होती हैं कि लोग सोचते हैं उनके जैसा दिखने या पतला होने के लिए भूखा रहना सही है। हालांकि, ये धारणाएं गलत हैं, जो उन्हें प्रभावित करती हैं। वह नहीं चाहती कि लोग गलत जीवनशैली अपनाएं।
प्राथमिकता
अलाया किसको देती हैं प्राथमिकता?
अलाया ने स्वीकार किया कि वह भी असुरक्षित महसूस करती हैं। हालांकि, जब उनसे हर समय मेरे शरीर को लेकर सवाल किए जाते हैं तो वह उन्हें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करते हैं।
उनके अनुसार वह खुद को प्राथमिकता देती हूं। अपना ख्याल रखती हैं और अपने आपको सभी तरह के बाहरी शोर को दूर रखने में विश्वास रखती हैं।
अलाया ने इस इंटरव्यू में अभी तक अपने करियर में लिए गए फैसलों का भी जिक्र किया।
चुनाव
कैसे करती हैं फिल्मों का चुनाव?
अपने अब तक के करियर पर अलाया ने कहा, "मैं सबसे पहले उन लोगों से राय लेना पसंद करती हूं, जो मेरा मार्गदर्शन भी करते हैं। वे मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण हैं। हम सभी को ऐसे लोगों की आवश्यकता है, जिन पर हम वास्तव में भरोसा करते हैं। किसी भी फिल्म के लिए हामी भरने से पहले ज्यादा विचार-विमर्ष करना मेरे लिए कभी सही नहीं रहा। जिस फिल्म के लिए मेरा दिल राजी होता है मैं वही करती हूं।"
जानकारी
इन फिल्मों में दिखाई दीं अलाया
अलाया को इस साल अभी तक 2 फिल्मों में देखा गया है। पहली फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'बड़े मियां छोटे मियां' थी और दूसरी हाल ही में रिलीज हुई 'श्रीकांत'। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव की जोड़ी दिखी थी।