
अलाया एफ 'BMCM' की असफलता पर बोलीं- मैं नए दर्शकों तक पहुंचने में कामयाब रही
क्या है खबर?
अभिनेत्री अलाया एफ को इन दिनों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा जा रहा है, जिसमें उनके काम को खूब सराहा जा रहा है। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 60.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
अब अलाया ने 'बड़े मियां छोटे मियां' की असफलता पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
मुझे इससे कोई परेशानी नहीं हुई- अलाफा
न्यूज 18 के साथ बातचीत में अलाया ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, "इससे मुझे कोई परेशान नहीं हुई क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे 'बड़े मियां छोटे मियां' से बहुत कुछ मिला है। मैं नए दर्शकों तक पहुंचने में कामयाब रही, जो शायद मेरे बारे में नहीं जानते थे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं दर्शकों को यह नहीं बता सकती कि उन्हें क्या देखना चाहिए और क्या नहीं।"
बड़े मियां छोटे मियां
इन सितारों से सजी है 'बड़े मियां छोटे मियां'
'बड़े मियां छोटे मियां' में सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर जैसी अभिनेत्रियों ने भी अहम भूमिका निभाई है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और रोनित बोस रॉय ने भी अपनी उम्दा अदाकारी का तड़का लगाया है।
जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतााबिक, नेटफ्लिक्स ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं।