अलाया एफ ने की नेपोटिज्म पर बात, बोलीं- स्टार किड होने से नहीं मिलती फिल्में
क्या है खबर?
अलाया एफ बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने असाधारण प्रदर्शन से लगातार सुर्खियां बटोरी और अपनी काबिलियत साबित की है।
'जवानी जानेमन', 'फ्रेडी' और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही अलाया ने अपने अभी तक के करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं।
हाल ही में अलाया ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, अपने सफर और स्टार किड होने का उन्हें कितना फायदा मिल इस बारे में खुलकर बात की।
विस्तार
पूजा बेदी की बेटी हैं अलाया
बॉलीवुड में स्टार किड और नेपोटिज्म को लेकर अक्सर ही बहस छिड़ी रहती है।
अब हाल ही में न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान अभिनेत्री अलाया ने बॉलीवुड में अपने अब तक के सफर और स्टार किड होने पर विचार व्यक्त करते हुए इसके फायदे और नुकसान बताए।
मालूम हो कि अलाया अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी है और उनके नाना कबीर बेदी हैं। ऐसे में वह बचपन से ही फिल्मी परिवेश में पली-बढ़ी हैं।
बयान
क्या कहना है अलाया का?
अलाया ने सबके पहले बताया कि कैसे स्टार किड होने के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं।
उन्होंने कहा कि बेशक इसके नकारात्मक पहलू भी हैं लेकिन इसका एक अच्छा पक्ष भी है, यह आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है।
उनका कहना है कि इसका फायदा भी हैं, लेकिन उन्हें एहसास हुआ है कि नेपोटिज्म के बारे में बात न करके सामान्य तौर पर उन्हें स्टार किड होने की वजह से कई जगह जाने का मौका मिला है।
बयान
साबित करनी होती है काबिलियत
हालांकि, अलाया ने यह साफ किया कि लोगों के बीच पहुंच जाने से भी यह जरूरी नहीं होता कि आपको काम मिल जाए।
अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की, जो उनकी रील देखते और प्रोत्साहन के अच्छे शब्द भी कहते थे, लेकिन कभी उन्हें फिल्म में काम नहीं दिया।
ऐसे में इंडस्ट्री के भीतर स्टार किड होना का ज्यादा फायदा नहीं मिलता है। खुद ही कड़ी मेहनत करके अपनी काबिलियत साबित करनी होती है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों का हिस्सा हैं अलाया
अलाया आखिरी बार ZEE5 पर आई फिल्म 'यू-टर्न' में नजर आई थीं और अब वह कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।
अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा हैं, जो इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
इसके अलावा वह 'एक और गजब कहानी' में नजर आएंगे, वहीं राजकुमार राव, ज्योतिका, शरद केलकर और रवि सिंह के साथ अभिनेत्री फिल्म 'श्री' का भी हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अलाया का असली नाम आलिया है। इंडस्ट्री में आलिया भट्ट थीं इसलिए उन्होंने अपना नाम बदला था। पहले उन्होंने बस नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था, लेकिन करण जौहर के सुझाव पर उन्होंने नाम को अलाया कर लिया ताकि किसी को परेशानी न हो।