Page Loader
'दृश्यम 3' पर आया खास अपडेट, तब्बू और अक्षय खन्ना फिर खाकी वर्दी में दिखाएंगे दम 
'दृश्यम 3' में अक्षय खन्ना और तब्बू की वापसी (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

'दृश्यम 3' पर आया खास अपडेट, तब्बू और अक्षय खन्ना फिर खाकी वर्दी में दिखाएंगे दम 

Jul 08, 2025
07:28 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन को पिछली बार फिल्म 'रेड 2' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। आने वाले दिनों में वह एक से बढ़कर एक फिल्माें में नजर आएंगे। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'दृश्यम 3' भी है। अजय तो पहले ही फिल्म के तीसरे भाग पर अपनी मोहर लगा चुके हैं और पिछले कुछ समय से वह इसी फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं। अब इससे जुड़ीं कुछ नई जानकारियां बाहर आई हैं।

रजामंदी

अक्षय और तब्बू ने फिल्म के लिए फौरन कर दी हां

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दृश्यम और दृश्यम 2 की जबरदस्त सफलता के बाद अब एक बार फिर खाकी वर्दी में अपना दमखम दिखाएंगे। निर्माता-निर्देशक अभिषेक पाठक ने हाल ही में अक्षय खन्ना और तब्बू से मुलाकात की और उनके साथ 'दृश्यम 3' पर चर्चा की। दोनों कलाकार फिल्म की पटकथा की से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसके लिए हामी भरने में देर नहीं लगाई। जल्द ही अक्षय और तब्बू ये फिल्म भी साइन कर लेंगे।

किस्त

'दृश्यम 3' होगी इस फ्रेंचाइजी की आखिरी किस्त

सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को ये भी बताया कि काफी हद तक संभव है कि 'दृश्यम 3' इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी। इसकी रिलीज के साथ ही इस क्राइम थ्रिलर फिल्म सीरीज का सफर खत्म हो जाएगा। यह अजय, तब्बू और अक्षय इन तीनों कलाकारों के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरा भाग खत्म हुआ था। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि अभिनेत्री श्रिया सरन भी दृश्यम की दुनिया में वापसी करेंगी।

कारोबार

'दृश्यम 2' ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

साल 2022 में अजय 'दृश्यम 2' लेकर आए थे, जो उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक बनी। 50 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इससे पहले साल 2015 में आई उनकी फिल्म 'दृश्यम' ने भी बढ़िया कमाई की थी। 'दृश्यम' का निर्देशन जहां निशिकांत कामत ने किया था, वहीं दूसरे भाग के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक पाठक पर थी, जो तीसरे भाग के निर्देशक भी हैं।

आगामी फिल्में

अक्षय और तब्बू की आने वाली दूसरी फिल्में

अक्षय को पिछली बार फिल्म 'छावा' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया था। फिल्म में अक्षय के अभिनय को दर्शकों से खूब सराहना मिली। अब वह फिल्म 'धुरंधर' में नजर आएंगे, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। दूसरी ओर तब्बू पिछली बार 'हाउसफुल 5' में कैमियो करती दिखी थीं। अब उन्हें अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में देखा जाएगा।