
करीना का खुलासा, इस अभिनेता को सबसे पहले पता चला था सैफ के साथ उनका रिलेशन
क्या है खबर?
करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक कहानियों में से एक है।
दोनों का अफेयर 'टशन' में साथ काम करने के दौरान शुरू हुआ था। इसमें करीना-सैफ के अलावा अक्षय कुमार और अनिल कपूर भी थे।
हालांकि, करीना-सैफ ने अपने रिश्ते को काफी दिनों तक गुप्त रखा था। लेकिन फैन्स को इस बात को जानने में दिलचस्पी रहती है कि वह कौन था जिसे सबसे पहले इस रिश्ते के बारे में पता चला था।
खुलासा
अक्षय को सबसे पहले करीना और सैफ के बारे में पता चला था
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिपर समिट 2019 में करीना-अक्षय ने एक-दूसरे के साथ काम करने को लेकर बात की। करीना ने अक्षय के साथ 'गुड निऊज' में काम करने पर भी बात की।
करीना ने अक्षय के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि वह अक्षय ही थे जिन्हें सबसे पहले पता चला था कि अभिनेत्री के दिल में सैफ के लिए फीलिंग्स हैं।
करीना ने यह भी कहा कि अक्षय एक अच्छे सीक्रेट कीपर हैं।
दोस्ती
अक्षय एक अच्छे दोस्त- करीना
करीना ने कहा, "हमने 'टशन' में साथ काम किया था।"
अक्षय ने अभिनेत्री को टोकते हुए कहा, "हां इस सबकी शुरुआत (करीना-सैफ के रोमांस की ओर इशारा) तभी हुई थी।"
करीना ने कहा, "यह सच है। अक्षय पहले इंसान थे जिन्हें पता चला था कि मैं सैफ के साथ प्यार में हूं। उन्होंने इस सीक्रेट को छुपाकर अच्छा काम किया। वह एक अच्छे दोस्त हैं।"
अक्षय ने हंसते हुए कहा, "यह इसलिए क्योंकि सैफ का कमरा मेरे बगल में था।"
जानकारी
अच्छे सीक्रेट कीपर हैं अक्षय
अब जब करीना ने खुलासा कर दिया है ये तो यह अब बिल्कुल भी सीक्रेट नहीं रह गया है। लेकिन इस सीक्रेट को लंबे समय तक छुपाकर अक्षय ने तो साबित कर दिया वह अच्छी सीक्रेट कीपर हैं।
वर्क फ्रंट
27 दिसंबर को रिलीज़ होगी दोनों की फिल्म
वहीं, करीना और अक्षय की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'गुड निऊज' है।
'गुड निऊज' से पहले दोनों आखिरी बार साल 2009 में 'कम्बख्त इश्क' में दिखाई दिए थे।
'गुड निऊज' की कहानी सेरोगेसी के विषय पर आधारित है। इसमें करीना-अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
'गुड निऊज, 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।