15 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर आएगी अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे'
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' ने पिछले साल सिनेमाघरों में कमाल कर दिया था। साथ ही यह फिल्म पैसा वसूल साबित हुई थी। इसके उलट इस साल रिलीज हुई 'बच्चन पांडे' कोई छाप नहीं छोड़ पाई है। अब मेकर्स इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करके दर्शकों का ध्यान खींचना चाहते हैं। फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म 15 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी।
अमेजन प्राइम ने ट्विटर पर दी जानकारी
अमेजन प्राइम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की OTT रिलीज की जानकारी शेयर की है। अमेजन प्राइम के इस पोस्ट को अक्षय ने री-ट्वीट किया है। अक्षय के जो फैंस सिनेमाघरों में फिल्म का मजा नहीं उठा पाए, उनके लिए एक सुनहरा मौका आया है। वे घर बैठे OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। सिनेमाघरों में आने के करीब 28 दिनों के बाद फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही है।
यहां देखिए अमेजन प्राइम का पोस्ट
उनके लिए फिल्म ला रहा हूं, जो मनोरंजन की खुराक से चूक गए- अक्षय
अक्षय ने अपने बयान में कहा, "फिल्म 'बच्चन पांडे' कुल मिलकार एक कॉमेडी एंटरटेनर है और मैं इस फिल्म को उन दर्शकों के बीच लाने के लिए काफी उत्साहित हूं, जो मनोरंजन की खुराक से चूक गए थे।" उन्होंने आगे कहा, "दर्शक 15 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर अपने लिविंग रूम में आराम से फिल्म का आनंद ले सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको फिल्म देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे फिल्माने में आया।"
'बच्चन पांडे' में गैंगस्टर के रोल में अक्षय ने जीता दिल
'बच्चन पांडे' को फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म से अक्षय का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अक्षय इस फिल्म में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में नजर आए हैं। फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सैनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं। यह तमिल फिल्म 'जिगरथंडा' की हिन्दी रीमेक है।
बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही फिल्म की कमाई
भले अभिनेता अक्षय ने अपने लुक और किरदार से फैंस का दिल जीत लिया हो, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई। फिल्म ने अभी तक मात्र 49.98 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंड डे को फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया और इसने 13.25 करोड़ रुपये बटोरे। वहीं, ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 36.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। एक सप्ताह में फिल्म 47.98 करोड़ रुपये कमा पाई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सोशल मीडिया पर 'बच्चन पांडे' के बायकॉट की मांग भी उठ चुकी है। एक खास वर्ग को लगता है कि फिल्म हिन्दुओं और पंडितों का अपमान करती है। फिल्म में पंडित को खूंखार विलेन के रूप में दिखाने पर आपत्ति जताई गई थी।