क्या 'गुड निऊज' में करीना के पति बने हैं अक्षय, निभा रहे हैं यह किरदार

अभिनेता अक्षय कुमार और करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'गुड निऊज' लंबे समय से सुर्खियों में हैं। पहले फिल्म की रिलीज़ को बदले जाना उसके बाद इसके टाइटल को बदलना। हालांकि, फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है पर कहा जा रहा है कि इसकी कहानी सेरोगेसी के विषय पर आधारित होगी। अब जब फिल्म की रिलीज़ पास आ रही है तो ऐसे में इसमें अक्षय के किरदार को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गुड निऊज' में अक्षय एक अमीर इंसान के किरदार में होंगे जो साउथ दिल्ली का रहने वाला होगा और काफी स्टाइलिश होगा। इसमें वह कार डीलर का किरदार निभाते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में करीना, अक्षय की पत्नी के रोल मेें दिखाई देंगी। वहीं, अक्षय का यह किरदार उनकी अब तक की फिल्मों से एकदम अलग होगा। इस तरह का किरदार अक्षय ने पिछले लंबे समय से नहीं निभाया है।
वहीं, खास बात यह भी है कि 'गुड निऊज के जरिए करीना और अक्षय की जोड़ी लगभग एक दशक बाद वापस दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। दोनों आखिरी बार साल 2009 में 'कमबख्त इश्क' में दिखाई दिए थे।
'गुड निऊज' में कई बदलाव किए जा चुके हैं। सबसे पहले इसकी रिलीज़ डेट को आगे खिसकाया गया। दरअसल, फिल्म पहले 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी। इसके बाद रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाकर 27 दिसंबर, 2019 कर दिया गया। मेकर्स ने ऐसा करने के कारण का खुलासा नहीं किया था। इसके अलावा फिल्म का टाइटल भी बदला गया। पहले इसका टाइटल 'गुड न्यूज' (Good News) था जिसे बदलकर 'गुड निऊज' (Good Newwz) किया गया।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें करीना और अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदारों में हैं। कहा जा रहा है कि यह दो मैरिड कपल की कहानी है। ऐसे में करीना-अक्षय के अलावा दूसरा कपल दिलजीत और कियारा का होगा। फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि करण जौहर, अक्षय और वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं। करीना और दिलजीत पहले 'उड़ता पंजाब' में साथ दिख चुके हैं।