
कश्मीर में मिला अक्षय कुमार का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
क्या है खबर?
दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिनका आपस में कोई संबंध नहीं होता, लेकिन उसके बाद भी वो बिलकुल एक जैसे दिखते हैं।
बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं है। कई स्टार्स के हमशक्लों के बारे में हम आपको पहले बता भी चुके हैं।
ऐसे में अब एक और सेलीब्रिटी के हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
जी हां, अब खिलाड़ी कुमार का भी हमशक्ल मिल गया है।
परिचय
कश्मीर के रहने वाले हैं अक्षय के हमशक्ल माजिद
कश्मीर के रहने वाले माजिद मीर को सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय कुमार का हमशक्ल बता रहे हैं।
बुधवार को माजिद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई। इस तस्वीर को ABP चैनल के एसोसिएट एडिटर आशीष सिंह ने शेयर किया था।
इस तस्वीर में माजिद ने ग्रे शर्ट पहन रखी है और राउंड हैट लगाया हुआ है। मीर, सुनील गावस्कर के बड़े फैन हैं और रोजाना उन्हीं की तरह हैट पहनते हैं।
लुक
अक्षय और माजिद में काफी समानता
माजिद की तस्वीर वायरल होते ही लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह सुनील गावस्कर के कम और अक्षय के ज्यादा फैन लग रहे हैं।
वैसे अगर आप भी फोटो देखेंगे तो माजिद और अक्षय में आपको काफी समानता नजर आएगी।
माजिद को देखकर लगेगा कि शायद यह अक्षय ही हैं जिन्होंने अपनी किसी फिल्म के लिए ऐसा लुक बना रखा है।
वहीं, इस पर अक्षय ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
ट्विटर पोस्ट
माजिद की वायरल तस्वीर
Met a Kashmiri Fan of Sunil Gavasker, Majid Mir in #Kashmir Wears that hat everyday religiously 👍🏻👍🏻 pic.twitter.com/jNcHx5GJSK
— Ashish/Aashu (ABP News) (@AshishSinghLIVE) August 28, 2019
ट्विटर पोस्ट
तस्वीर पर यूजर का रिएक्शन
वैसे ये भाईसाहब सुनील गवस्कर के फैन कम और अक्षय कुमार का बुढापा ज़्यादा लग रहे हैं 😆
— Rishi Raj Chouhan 🇮🇳 (@rajfxb) August 28, 2019
बॉक्स ऑफिस
साल 2019 अक्षय के लिए रहा अच्छा
वहीं, अक्षय के लिए साल 2019 बहुत अच्छा रहा है।
मार्च में अक्षय की रिलीज़ हुई 'केसरी' बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
वहीं, हाल ही में रिलीज़ हुई 'मिशन मंगल' ने भी अब तक 168.48 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
फिल्म को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया था। इसमें अक्षय के साथ विद्या बालन अहम किरदार में दिखाई दीं थीं।
जानकारी
फोर्ब्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर अक्षय
अक्षय, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में चौथे नंबर पर शुमार हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, अक्षय ने 1 जून, 2018 से लेकर 1 जून, 2019 के बीच 65 मिलियन डॉलर (लगभग 466 करोड़ रुपये) की कमाई है।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं अक्षय
अक्षय के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इसमें अक्षय के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी दिखेंगी।
इसके अलावा अक्षय, 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी।
अक्षय, 'बच्चन पांडेय' में भी दिखाई देंगे। अक्षय 'राउडी राठौर' के सीक्वल में भी दिखाई देंगे।
खबरें हैं कि अक्षय, पी वी सिंधु की बायोपिक में पुलेला गोपीचंद के किरदार में दिखेंगे।