Page Loader
अक्षय कुमार ने बढ़ा दी फीस, 'राउडी राठौर' के सीक्वल के लिए लेंगे 54 करोड़!

अक्षय कुमार ने बढ़ा दी फीस, 'राउडी राठौर' के सीक्वल के लिए लेंगे 54 करोड़!

Aug 02, 2019
11:48 am

क्या है खबर?

बॉलीवु़ड अभिनेता अक्षय कुमार एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें खुद ही एक 'मिनी बॉक्स ऑफिस' कहा जाता है। इस समय अक्षय कई सारे प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। अब खबरें हैं कि अक्षय, 'राउडी राठौर' के सीक्वल को साइन करने जा रहे हैं। फैन्स लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। इसके लिए वह मोटी रकम लेने वाले हैं। अक्षय इसके लिए 'राउडी राठौर' की दोगुनी फीस लेने वाले हैं।

फीस

'राउडी राठौर 2' के लिए अक्षय लेंगे 54 करोड़ रुपये

एशियन एज के सोर्स के मुताबिक, अक्षय को नंबर नौ पसंद है। राउडी राठौर के लिए उन्होंने 27 करोड़ रुपये लिए थे। मालूम हो कि वह साल 2012 में था। अब 2019 है, ऐसे में इसके सीक्वल के लिए अक्षय ने 54 करोड़ रुपये डिमांड किए हैं। अक्षय की डिमांड को मान भी लिया गया है। मेकर्स उन्हें यह रकम देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने 'केसरी' के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है।

सीक्वल

मेकर्स दे रहे डबल फीस

वहीं, जब साल 2018 में 'पैडमैन' को रिलीज़ डेट को लेकर अक्षय और संजय ने प्रेस कान्फ्रेंस की थी तब अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वह चाहते हैं कि 'राउडी राठौर' का सीक्वल बने। ऐसे में अब जब इसका सीक्वल बन रहा है तो मेकर्स को शायद एहसास है कि शायद इसके लिए उन्हें अक्षय को डबल फीस देनी होगी। यकीनन यह एक बड़ा अमाउंट है जो मेकर्स उन्हें दे रहे हैं।

जानकारी

अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करेगी कमाल

जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय आमतौर पर अपनी फिल्मों से प्रॉफिट लेते हैं। सेफ साइड के लिए कई फिल्मों को वह को-प्रोड्यूस करते हैं। लेकिन जब वह बड़ा अमाउंट लेते हैं तो उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती ही है।

बयान

'द एंड' के लिए अक्षय ले रहे 90 करोड़ रुपये

वहीं, अक्षय डिजिटल में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। अक्षय, 'द एंड' के तीन सीज़न में नज़र आने वाले हैं। अक्षय का कांन्ट्रेक्ट 2021 तक के लिए है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेब सीरीज़ के लिए अक्षय को 90 करोड़ रुपये फीस दी जाएगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'द एंड' की लॉन्चिंग के समय अक्षय कुमार

कहानी

तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक थी 'राउडी राठौर'

'राउडी राठौर' की बात करें तो साल 2012 में आई यह तेलुगू फिल्म 'विक्रमार्कुदु' का हिंदी रीमेक थी। फिल्म में अक्षय लीड रोल में थे। अक्षय ने इसमें डबल रोल निभाया था। अक्षय के अपोजिट फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा थी। इसको संजय और रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी और यह फिल्म सुपरहिट रही थी। ऐसे में देखना यह होगा कि इसका सीक्वल कितना कमाल कर पाता है।

अन्य प्रोजेक्ट्स

इन फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं अक्षय

जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय की फिल्म 'मिशन मंगल', 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। इसी साल अक्षय की 'गुड न्यूज' भी रिलीज़ होगी। इसमें अक्षय के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा अक्षय, रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाले हैं। अक्षय इस फिल्म की फिलहाल शूटिंग कर रहे हैं। इसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी दिखेंगी। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी।