'2.0' के लिए अक्षय कुमार नहीं यह हॉलीवुड सुपरस्टार था निर्माता की पसंद, हुआ खुलासा
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म '2.O' को कौन भूल सकता है। अभिनेता ने जहां फिल्म में चिट्टी के रूप में वापसी की थी, वहीं फिल्म का दूसरा मुख्य चेहरा अक्षय कुमार थे। अक्षय ने '2.O' में खलनायक पक्षी राजन की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए अभिनेता को दर्शकों की खूब प्रशंसा मिली थी। हालांकि, आज खुलासा हुआ है कि अक्षय फिल्म में इस भूमिका के लिए निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे।
हॉलीवुड अभिनेता को लेना चाहते थे शंकर
भारत की अब तक बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक '2.0' में खलनायक की भूमिका में अक्षय ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। हालांकि, हाल ही में मीडिया से की गई एक बातचीत में फिल्म के निर्माता शंकर ने खुलासा किया है कि अक्षय पक्षी राजन की भूमिका के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थे। वह फिल्म में एक हॉलीवुड सुपरस्टार को लेना चाहते थे, लेकिन यह मुमकिन नहीं हो सका था।
इस कलाकार को फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे निर्माता
कथित तौर पर, अर्नोल्ड श्वार्जनेगर वह हॉलीवुड अभिनेता थे, जिन्हें निर्माता इस फिल्म में लेना चाहते थे। शंकर ने कहा, "हमने अर्नोल्ड को कास्ट करने के बारे में सोचा था। हमने अभिनेता से बात भी की थी और तारीखें भी तय कर दी थीं। लेकिन बात नहीं बन पाई क्योंकि हॉलीवुड और भारत के कॉन्ट्रैक्ट आपस में भिड़ रहे थे।" इसी वजह से निर्माता ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से अच्छे कलाकारों के बारे में विचार किया।
ऐसे मिला अक्षय को रोल
फिल्म निर्माता ने यह भी बताया कि कैसे अक्षय को इस किरदार को निभाने के लिए चुना गया था। उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेता 'कैथी' के हिंदी संस्करण की वदह से लाइका प्रोडक्शंस के संपर्क में थे। लाइका प्रोडक्शंस ने ही '2.0' का निर्माण किया था। उन्होंने ही इस भूमिका के लिए अक्षय की सिफारिश की थी। इसके बाद शंकर ने धीरे-धीरे अक्षय के सामने स्क्रिप्ट पेश की और एक्टर ने फिल्म साइन कर ली।
न्यूजबाइट्स प्लस
543 करोड़ रुपये के बजट में बनी '2.0' का निर्देशन एस शंकर ने किया था। फिल्म में रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय थे। इस फिल्म से अक्षय ने तमिल सिनेमा में कदम रखा था। फिल्म ने दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ 723.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
काम के मोर्चे पर अक्षय के पास कई फिल्में हैं। फिलहाल अभिनेता अली अब्बास जफर निर्देशित 'बड़े मियां छोटे मियां' में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। 'बड़े मियां छोटे मियां' हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। अभिनेता के पास 'सरफिरा' भी है। इस फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। 'सरफिरा' एयर डेक्कन के संस्थापक रामासामी गोपीनाथ के जीवन पर आधारित है।