अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर हादसा, किलेबंदी से 100 फीट नीचे गिरकर युवक घायल
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं। मशहूर अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, 19 साल का एक लड़का 100 फीट नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
शनिवार देर रात हुआ हादसा
TV9 के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे नागेश खोबरे नामक युवक के साथ हादसा हुआ। पिछले कुछ दिनों से पन्हालगढ़ में फिल्म की शूटिंग चल रही है। बीती रात किलेबंदी पर नागेश संतुलन खोने के बाद 100 फुट नीचे गिर गये। बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए लाए गए घोड़ों की देखभाल नागेश को करनी थी। वह फोन पर बात करने के बाद सज्जा कोटि से किलेबंदी से नीचे जा रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया।
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
सेट पर मौजूद लोगों ने नागेश को देखा तो उनकी मदद के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्हें बांधकर ऊपर लाया गया। हादसे में नागेश के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित सीपीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर पन्हाला पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
चार भाषा में रिलीज होगी फिल्म
'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' अक्षय की पहली मराठी फिल्म है, जिसकी शूटिंग उन्होंने बीते साल दिसंबर में शुरू कर दी थी। फिल्म में उनके अलावा जय दूधाने, सत्या, विशाल निकन, विराट मडके, उत्कर्ष शिंदे, हार्दिक दोशी, नवाब खान और प्रवीण तारणे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इसे मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की घोषणा के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुए अक्षय
अक्षय ने जब फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने की घोषणा की, तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। उनका कहना था कि वह इस किरदार के लिए सही नहीं हैं। किसी ने अक्षय के चेहरे पर मराठा वाला तेज नहीं होने की बात कही, तो किसी को उनकी चाल पसंद नहीं आई। इसी तरह की कई प्रतिक्रिया अभिनेता की शूटिंग शुरू होने वाली पोस्ट पर आई थीं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
साल 2022 अक्षय के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और उनकी सभी फिल्म फ्लॉप रहीं। इमरान हाशमी के साथ आई उनकी 'सेल्फी' भी असफल साबित हुई। अब अभिनेता 'हेरा फेरी 3', 'ओह माय गॉड 2' और 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं।