फिल्म 'खेल खेल में': अक्षय कुमार को मिले 60 करोड़ रुपये, जानिए बाकी कलाकारों की फीस
अक्षय कुमार और तापसी पन्नू फिल्म 'खेल खेल में' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है, वहीं अक्षय के कॉमेडी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। ट्रेलर ने फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं। 'खेल खेल में' 15 अगस्त को रिलीज होगी। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए किस कलाकार को कितनी फीस मिली।
अक्षय कुमार
इस फिल्म के हीरो अक्षय हैं और फिर के ट्रेलर में अक्षय को देख दर्शकों का दिल खुश हो गया है। उनके ज्यादातर प्रशंसकों को मानना है कि अक्षय अपने शानदार अवतार में वापसी के लिए तैयार हैं और कुछ ने तो अभी से फिल्म को हिट बता दिया है। खुद अक्षय को उम्मीद है कि इससे उनकी हिट की तलाश पूरी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए अक्षय ने 60 करोड़ रुपये लिए हैं।
तापसी पन्नू और वाणी कपूर
तापसी की पहचान एक समय सिर्फ साउथ तक सीमित थी, लेकिन अब वह बॉलीवुड में भी लोकप्रिय हो गई हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। 'खेल खेल में' तापसी बेहद अहम भूमिका निभाने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें फिल्म में मेहनताना के रूप में 1 करोड़ रुपये मिले हैं। उधर पिछली बार फिल्म 'शमशेरा' में नजर आईं अभिनेत्री वाणी कपूर को इस फिल्म के लिए डेढ़ करोड़ रुपये मिले हैं।
फरदीन खान और प्रज्ञा जैसवाल
फरदीन खान ने 2010 में आखिरी बार फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में काम किया था। इसके बाद वह लंबे ब्रेक पर चले गए थे। अब 14 साल बाद वह 'खेल खेल में' से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए उत्साहित हैं। चर्चा है कि फिल्म के लिए उन्हें 70 लाख रुपये दिए गए हैं। उधर साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए मशहूर अभिनेत्री और मॉडल प्रज्ञा जैसवाल को फीस के तौर पर 55 लाख रुपये मिले हैं।
एमी विर्क और आदित्य सील
'बैड न्यूज' में नजर आ रहे अभिनेता और गायक एमी विर्क भी 'खेल खेल में' की स्टारकास्ट से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए डेढ़ करोड़ रुपये फीस ली है। 'खेल खेल में' आदित्य सील भी अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे। इसमें अपने किरदार के लिए आदित्य ने 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं। वह 'नमस्ते इंग्लैंड' से लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जैसी कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।