सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे अक्षय कुमार
क्या है खबर?
साउथ स्टार सूर्या 'जय भीम' को लेकर लाइम लाइट में हैं। इस फिल्म ने उन्हें पैन इंडिया लेवल पर स्थापित किया है।
हाल में खबर आई थी कि 2020 में आई उनकी तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिन्दी रीमेक बनेगा।
वैसे तो इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के टॉप कलाकारों के नाम की चर्चा चली थी, लेकिन इस रेस में अक्षय कुमार ने बाजी मार ली है। खबरों की मानें तो अक्षय इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्ट
अक्षय ने साइन कर ली फिल्म
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' की हिन्दी रीमेक में अक्षय लीड रोल करेंगे।
ऑरिजनल फिल्म में जिस किरदार को सूर्या ने निभाया, उसी किरदार को हिन्दी रीमेक में अक्षय पर्दे पर उतारेंगे। खबरों की मानें तो अक्षय पिछले साल से निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने बहुत पहले इस फिल्म के लिए अनौपचारिक तौर पर अपनी सहमति दे दी थी। अब उन्होंने यह फिल्म भी साइन कर ली है।
स्क्रिप्ट
फिल्म को नॉर्थ इंडिया के अनुकूल बनाया गया
एक सूत्र ने कहा, "अक्षय पिछले छह महीने से फिल्म को लेकर मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने फिल्म के लिए हामी भरी थी। अब उन्होंने हाल में यह फिल्म साइन की है। ऑरिजनल फिल्म की तरह इसकी हिन्दी रीमेक को भी लिखा जा रहा है।"
अक्षय को यह बात पसंद आई कि कैसे फिल्म की स्टोरी के इमोशंस और प्रेरणादायक थीम को बिना खराब किए इसे नॉर्थ इंडिया के अनुकूल बनाया गया।
शूटिंग
'सेल्फी' को खत्म करने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे अक्षय
ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन करने वालीं सुधा कोंगरा प्रसाद ही फिल्म की हिन्दी रीमेक का निर्देशन करेंगी।
अक्षय अपनी फिल्म 'सेल्फी' की शूटिंग खत्म करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 'सेल्फी' में अक्षय के साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।
सूर्या और विक्रम मल्होत्रा 'सोरारई पोटरु' की हिन्दी रीमेक का निर्माण करने के लिए साथ आए हैं। प्रोडक्शन हाउस 2D एंटरटेनमेंट और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले हिन्दी रीमेक का निर्माण किया जाएगा।
कहानी
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म की कहानी
फिल्म का पहले से ही हिन्दी में डब्ड वर्जन 'उड़ान' नाम से उपलब्ध है। 'सोरारई पोटरु' में सूर्या के अलावा परेश रावल और अपर्णा बालामुरली मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म एक ऐसे गरीब शख्स की कहानी है, जो खुद की एयरलाइन कंपनी खोलना चाहता है। एक गरीब परिवार का लड़का अपना सपना पूरा करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है।
परेश ने एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया है, जो सूर्या के रास्ते में रुकावट पैदा करता है।
जानकारी
GR गोपीनाथ की जिंदगी से प्रेरित है फिल्म
फिल्म एयर डेकन के फाउंडर GR गोपीनाथ की जिंदगी से प्रेरित है। इसकी कहानी एक ऐसे इंसान की है, जिसने देश में आम आदमी के हवाई यात्रा के सपने को पूरा किया। कैप्टन गोपीनाथ की आत्मकथा के आधार पर फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा।
उपलब्धि
इन कलाकारों को पछाड़कर अक्षय ने हासिल की फिल्म
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो 'सोरारई पोटरु' की हिन्दी रीमेक में अहम भूमिका के लिए कई दिग्गज कलाकारों को अप्रोच किया गया था।
फिल्म में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए अक्षय के अलावा अजय देवगन, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन जैसे अभिनेताओं से संपर्क किया गया था।
इन्हीं कलाकारों में से किसी एक को फिल्म के लिए अंतिम रूप से चुना जाना था। अक्षय ने इस रेस में सभी को पछाड़ दिया।
जानकारी
ऑस्कर की रेस में शामिल हुई थी 'सोरारई पोटरु'
इस फिल्म को 12 नवंबर, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। 'सोरारई पोटरु' ऑस्कर की रेस में भी शामिल हुई थी। ये अलग बात है कि फिल्म ऑस्कर का पुरस्कार नहीं जीत पाई।