अक्षय कुमार से अजय देवगन तक, ये हैं बॉलीवुड के मशहूर परिवारों के दामाद
सितारे जितनी सुर्खियां अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर बटोरते हैं, उतनी ही चर्चा उनकी निजी जिंदगी की भी होती है। कलाकारों की निजी जिंदगी से जुड़ी बातें जानने के लिए उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको मिलवाएंगे, बॉलीवुड के उन चर्चित दामादों से, जिन्होंने इंडस्ट्री के बड़े परिवारों से शादी की है। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो खुद लोकप्रिय तो हैं, लेकिन लोगों को नहीं पता कि बॉलीवुड में ही इनका ससुराल है।
अक्षय कुमार और शरमन जोशी
अक्षय कुमार ने अपने जमाने के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की बेटी टि्वंकल खन्ना से शादी की है। दोनों साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। अक्षय अपने ससुर के बेहद करीब थे। सास डिंपल के साथ भी उनका काफी अच्छा तालमेल नजर आता है। उधर शायद ही आप इस बात से वाकिफ हों कि शरमन जोशी ने गुजरे जमाने के विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है।
अजय देवगन और कुणाल कपूर
अजय देवगन ने साल 1999 में अपने जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा की बेटी काजोल से शादी की थी। तनुजा अक्सर अपने दामाद अजय की तारीफ करती दिखती हैं। उधर अभिनेता कुणाल कपूर बच्चन परिवार के दामाद हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना से शादी की है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को करीब लाने में अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा का हाथ है। अभिषेक बच्चन से भी कुणाल की बहुत अच्छी दोस्ती है।
सैफ अली खान और कुणाल खेमू
बॉलीवुड के चर्चित दामादों में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है। वह कपूर खानदान के दामाद हैं। उन्होंने अभिनेता रणधीर कपूर और अपने जमाने में दर्शकों के बीच अपनी अदाकारी का जादू चला चुकीं बबीता की छोटी बेटी करीना कपूर से शादी की है। उधर कुणाल पटौदी खानदान के दामाद हैं। उन्होंने दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी और मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान से शादी की है। कुणाल-सोहा की एक बेटी इनाया है।
आयुष शर्मा और अतुल अग्निहोत्री
आयुष शर्मा, खान खानदान के दामाद हैं। उन्होंने गुजरे जमाने के बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान की बेटी और सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की है। बता दें कि अर्पिता को खान परिवार ने गोद लिया था। उधर सलमान, अरबाज खान और सोहेल खान की सगी बहन अलविरा ने साल 1995 में फिल्म निर्माता और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री से शादी की थी। अतुल एक समय अभिनय जगत में सक्रिय थे, लेकिन अब वह पर्दे से दूर हैं।
ये जमाई राजा भी हैं सूची में शामिल
फिरोज खान और मुमताज ने साथ में कई फिल्में की। मुमताज की बेटी नताशा की शादी फिरोज के बेटे फरदीन खान से हुई है। उधर दिवंगत अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव, सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता के पति हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा से तो ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी रचाई है।