
होली पर आईं इन सितारों की फिल्मों पर बरसे पैसे, क्या मौका भुना पाएंगे जॉन अब्राहम?
क्या है खबर?
होली पर अक्सर सितारे अपनी फिल्में रिलीज करते हैं।
हमेशा आपके 15 अगस्त को खास बनाने वाले जॉन अब्राहम इस बार होली पर सिनेमाघरों में आ रहे हैं।
उनकी स्पाय थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च यानी होली वाले दिन बड़े पर्दे पर आ गई है।
अब वो इस मौके का फायदा उठा पाएंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस बीच आइए जानें बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में, जिनकी फिल्मों ने होली पर धमाल मचाया।
#1
अक्षय कुमार (केसरी)
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। अक्षय कुमार इस फिल्म के हीरो थे और फिल्म में उनकी जोड़ीदार बनी थीं परिणीति चोपड़ा।
यह 21 मार्च, 2019 में सिनेमाघरों में आई थी और होली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने आते ही धूम मचा दी थी।
80 करोड़ रुपये के बजट में बनी देश्भक्ति से लबरेज इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ रुपये कमाए थे।
#2
सैफ अली खान (रेस)
सैफ अली खान की फिल्म 'रेस' होली से एक दिन पहले 21 मार्च, 2008 को रिलीज हुई थी।
इस फिल्म को करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और इसने भारत में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
यह सैफ के करियर की सबसे सफल फिल्मों में शुमार है। इसमें उनके काम की तारीफ भी खूब हुई थी।
फिल्म में सैफ के अलावा अनिल कपूर, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु और अक्षय खन्ना भी थे।
#3
विद्या बालन (कहानी)
अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' भी 9 मार्च, 2012 को होली पर ही दर्शकों के बीच आई थी। न सिर्फ इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जीता, बल्कि विद्या की दमदार अदाकारी ने उन्हें कई पुरस्कार भी दिलाए।
इस फिल्म का बजट बस 8 करोड़ रुपये था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#4
रणबीर कपूर (तू झूठी मैं मक्कार)
रणबीर कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी।
होली के दिन 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म में पहली बार रणबीर की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनी थी। फिल्म ने होली पर खूब रंग जमाया।
करीब 70 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 147.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
लव रंजन के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
जानकारी
अगला नंबर जॉन अब्राहम का
फिलहाल दर्शकों की निगाहें जॉन की फिल्म 'द डिप्लोमैट' पर हैं। पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय बेटी को बचाने की कहानी कहती इस फिल्म में जॉन धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे। अब देखना यह होगा जॉन होली पर रंग जमाने में कामयाब रहते हैं या नहीं।